कोलकाता : पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा जीत हासिल करने में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती. भाजपा में कई दिग्गज तृणमूल नेता पहले ही शामिल हो चुके हैं. इसी क्रम में रविवार को कोलकाता में ब्रिगेड परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में मेगास्टार मिथुन चक्रवर्ती मौजूद रहेंगे. उन्होंने इस संबंध में पहले ही अपनी सहमति दे दी है. हालांकि, वह आधिकारिक रूप से अभी केसरिया शिविर में शामिल नहीं होंगे.
हाल ही में, आरएसएस प्रमुख, मोहन भागवत ने मिथुन के साथ एक बैठक की थी. तब से अफवाहें उड़ रही थीं कि वह जल्द ही भगवा खेमे में आ सकते हैं.हालांकि, भाजपा सूत्रों ने कहा कि हालांकि मिथुन ने ब्रिगेड की रैली में उपस्थित होने के लिए अपनी सहमति दी है.
वहीं, भाजपा सूत्रों ने कहा कि भाजपा नेतृत्व उनके साथ नियमित संपर्क बनाए हुए है. राज्य के भाजपा नेता शमिक भट्टाचार्य के अनुसार, उन्हें इस संबंध में कुछ भी पता नहीं है, 'लेकिन अगर मैं मिथुन चक्रवर्ती जैसा व्यक्ति रैली में जाता हूं तो वह व्यक्तिगत रूप से बहुत खुश होंगे,'
बता दें कि विगत 23 फरवरी को निर्वाचन आयोग ने एक प्रेस वार्ता में चुनाव कार्यक्रम का एलान किया था. इसके मुताबिक इतिहास में संभवत: पहली बार बंगाल में आठ चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं.