नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट की दिग्गज और भारत की महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इसकी जानकारी देते हुए अमित शाह ने ट्वीट किया, 'महानतम महिला बल्लेबाज और पूर्व कप्तान मिताली राज के साथ बातचीत हुई.
उनके दो दशक के लंबे सफल करियर ने कई मौकों पर देश का नाम रौशन किया. वह दुनिया भर में हर उभरते खिलाड़ी के लिए एक प्रेरणा हैं.' 1999 में 16 साल की उम्र में डेब्यू करने वाली राज का महिला क्रिकेट में सबसे लंबा अंतरराष्ट्रीय करियर भी रहा है. यह 23 साल से अधिक समय तक चला. राज केवल दो खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने 200 से अधिक एकदिवसीय मैच खेले हैं (दूसरा लंबे समय से टीम की साथी झूलन गोस्वामी हैं).