हैदराबाद:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को हैदराबाद में पूर्व क्रिकेटर मिताली राज (Mithali Raj meets BJP president JP Nadda) से मुलाकात की. भाजपा अध्यक्ष से मुलाकात के बाद ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज के राजनीतिक पारी खेलने के कयास लगने लगे हैं. भाजपा सूत्रों ने बताया कि यह मुलाकात पार्टी के जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत हुई. बता दें, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा तेलंगाना के दौरे पर आए हैं. उन्होंने आज वरंगल में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
जेपी नड्डा शनिवार दोपहर शमशाबाद में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे, यहां वह नोवोटेल होटल में मिताली से मिले. उन्होंने मिताली राज को शॉल भेंट कर सम्मानित किया. दोनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेलों को दिए गए समर्थन पर चर्चा की. नोवेटेल होटल में हुई इस बैठक में केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी, के. लक्ष्मण और भाजपा के प्रदेश मामलों के प्रभारी तरुण चुग भी मौजूद रहे.
मिताली राज ने हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है. जेपी नड्डा ने ट्वीट किया, 'पूर्व क्रिकेटर मिताली राज के साथ अच्छी मुलाकात हुई. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिल रहा है. उन्होंने मोदी जी द्वारा दिए गए व्यक्तिगत समर्थन और मार्गदर्शन की सराहना की.'
तेलंगाना में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. भाजपा अभी से ही चुनाव की तैयारियों में जुट गई है और राज्य की मशहूर हस्तियों को अपनी ओर आकर्षित करने के प्रयास में है. कहा जा रहा कि इसी कड़ी में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हैदराबाद में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज से मुलाकात की. खबर है कि जेपी नड्डा आज शाम में तेलुगु अभिनेता नितिन के साथ भी बैठक करेंगे. हालांकि, अभी नितिन ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. गौरतलब है कि पिछले हफ्ते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने मशहूर अभिनेता जूनियर एनटीआर से मुलाकात की थी.
यह भी पढ़ें- जूनियर एनटीआर ने हैदराबाद में अमित शाह से की मुलाकात