नई दिल्ली : पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के साथ ही एक अन्य संक्रमण 'ब्लैक फंगल इंफेक्शन' या म्यूकोरमायकोसिस चिंता का कारण बना हुआ है.
कोरोना से ठीक हो चुके लोगों में इस संक्रमण का असर देखने में आ रहा है. वहीं इसे लेकर एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने चेताया है कि इस संक्रमण (म्यूकोरमाइकोसिस) के पीछे स्टेरॉयड का दुरुपयोग एक प्रमुख कारण है.
उन्होंने कहा कि 'डायबिटिक लोग जो कोविड पॉजिटिव हुए हैं ऐसे रोगियों को स्टेरॉयड देने से फंगल संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है. इसे रोकने के लिए हमें स्टेरॉयड का दुरुपयोग रोकना चाहिए.'
डॉ. गुलेरिया ने बताया कि एम्स में इस फंगल इंफेक्शन के 23 मरीजों का इलाज चल रहा है. उनमें से 20 अभी भी COVID-19 पॉजिटिव हैं और बाकी COVID के लिए नेगेटिव हैं. कई राज्यों में म्यूकोरमायकोसिस के 500 से अधिक मामले सामने आए हैं.
यह रोग (म्यूकोरमाइकोसिस) चेहरे, संक्रमित नाक, आंख की कक्षा या मस्तिष्क को प्रभावित कर सकता है, जिससे दृष्टि हानि भी हो सकती है. यह फेफड़ों में भी फैल सकता है.