दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम-किसान सम्मान निधि : दुरुपयोग के आरोप में अधिकारियों समेत 123 गिरफ्तार - narendra singh tomar

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत परिचय पत्रों के दुरुपयोग को लेकर केंद्र सरकार ने संसद में जानकारी दी है. केंद्रीय कृषि मंत्री ने बताया है कि 123 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

narendra singh tomar
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

By

Published : Dec 14, 2021, 6:58 PM IST

नई दिल्ली : सरकार ने कहा है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) के तहत पंजीकरण कराने के लिए ब्लॉक एवं जिला अधिकारियों के परिचय पत्रों का दुरुपयोग करने के लिए इस साल 123 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पीएम-किसान योजना के तहत सभी पात्र किसानों को 6,000 रुपये की वार्षिक राशि मिलती है. यह उन्हें दो हजार रुपये की तीन किश्तों में दी जाती है.

मंगलवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (narendra singh tomar) ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, 'जिला स्तर के कुछ अधिकारियों को भी गिरफ्तार किया गया है.'

यह भी पढ़ें-जेएनयू इंट्रेस के इंटरव्यू में भेदभाव के आरोप, संसद में उठी आवाज

उन्होंने बताया कि इस साल गत आठ दिसंबर तक देश में 123 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया जिन्होंने अधिकारियों के परिचय पत्र का दुरुपयोग किया. इनमें 40 अनुबंधित कर्मचारी, 23 लोग कंम्यूटर केंद्रों के मालिक और 52 बिचौलिये एवं अन्य थे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details