नई दिल्ली:लोकसभा ने द्रमुक सांसद एसआर पार्थिबन के लोकसभा से निलंबन को गुरुवार को वापस ले लिया, जो सदन में उपस्थित नहीं थे. उनका नाम त्रुटिवश निलंबित किए जाने वाले सदस्यों की सूची में शामिल हो गया था. सरकार ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को बताया कि यह पहचान में चूक का मामला है क्योंकि जब अन्य सदस्यों ने सदन की कार्यवाही बाधित की तो पार्थिबन सदन में मौजूद नहीं थे. इसके बाद लोकसभा ने पार्थिबन का निलंबन वापस ले लिया. अब लोकसभा से शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किए गए सदस्यों की कुल संख्या 14 से घटकर 13 हो गई है, वहीं एक राज्यसभा सदस्य को भी निलंबित किया गया है.
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि आज दिन में निलंबित लोकसभा सदस्यों की सूची में से पार्थिबन के नाम को वापस ले लिया गया है. उन्होंने कहा कि सदस्य की पहचान करने में कर्मियों की ओर से गलती हुई थी. जोशी ने कहा कि मैंने लोकसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि सदस्य का नाम वापस लिया जाए, क्योंकि यह पहचान में त्रुटि का मामला है.
लोकसभा अध्यक्ष ने इस सुझाव को स्वीकार कर लिया है. जोशी ने कहा कि जब सदन का कामकाज नए संसद भवन में स्थानांतरित हो गया था, तो अध्यक्ष ने कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक में प्रस्ताव दिया था कि सदस्यों को इस संकल्प के साथ काम करना होगा कि सदन में तख्तियां नहीं दिखाई जाएंगी.