नई दिल्ली:अरुणाचल प्रदेश से लापता 17 साल का एक भारतीय युवक चीन की सीमा में मिल गया है. भारतीय सेना ने इसकी पुष्टि की है. रक्षा जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल हर्षवर्धन पांडे ने कहा, ' चीनी सेना ने हमें सूचित किया है कि उन्हें अरुणाचल प्रदेश का एक लापता लड़का मिल गया है और उचित प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है.' (Arunachal pradesh missing youth found).
अरुणाचल प्रदेश का 17 वर्षीय मिराम तारन 18 जनवरी 2022 से लापता था. स्थानीय निवासियों और सांसद ने चीनी सेना द्वारा उसे बंदी बनाने का दावा करते हुए उसकी रिहाई को लेकर आवाज उठायी थी.
अरुणाचल प्रदेश में कथित तौर पर चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (People's Liberation Army) के द्वारा 17 साल के एक भारतीय युवक को बंदी बनाने का मामला सामने आया था . अरुणाचल प्रदेश के लोकसभा सांसद तपीर गाओ (arunachal pradesh mp tapir gao) ने इसका दावा किया था. सांसद तपीर गाओ ने कहा था कि 17 वर्षीय मिराम तारन को मंगलवार को भारतीय क्षेत्र से पीएलए (चीनी सेना) ने बंदी बनाया गया है. गाओ ने बताया है कि जिदो गांव के रहने वाले 17 साल के मिराम टैरोन का अपहरण कर चीनी सैनिकों ने उसे बंदी बना लिया. घटना 18 जनवरी 2022 की बताई जा रही है. अब इस मामले में सांसद ने केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
सांसद ने इस घटना को लेकर जानकारी देते हुए बताया था कि 18 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में सियुंगला क्षेत्र में भारतीय सीमा के अंदर से युवक को चीनी सैनिक उठाकर ले गए हैं. सांसद के मुताबिक युवक का दोस्त पीएलए के चंगुल से भाग निकला और अधिकारियों को इसकी सूचना दी. तपीर गाओ ने भारत सरकार की सभी एजेंसियों से अनुरोध किया है कि युवकी की जल्द रिहाई के लिए कदम उठाएं.