दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अहमदाबाद से चार साल पहले लापता हुई महिला ओडिशा में मिली

चार साल से अपनी मां को तलाश रहे बेटे को आखिरकार उसकी खोई हुई मां मिल गई. वहीं, इतने सालों तक अपनी पत्नी के लिए दिन-रात एक कर रहे पति को अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं हुआ और उसे सामने देख गले से लगा लिया. कुछ ऐसा ही भावुक करने वाला दृश्य ओडिशा के गंजाम जिले के ब्रह्मपुर शहर में देखने को मिला. यहां के बैकुंठनगर स्थित नर्मदा शिशु भवन में गुजरात के अहमदाबाद से गायब हुई महिला रह रही थी. पढ़ें पूरी खबर....

अहमदाबाद से लापता महिला ब्रह्मपुर में मिली
अहमदाबाद से लापता महिला ब्रह्मपुर में मिली

By

Published : Mar 31, 2021, 3:16 PM IST

ब्रह्मपुर(ओडिशा): गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली मानसिक रूप से दिव्यांग महिला चार साल पहले गायब हो गई थी. महिला का नाम मनीषा भाउसार है. महिला का पति देवीदास ऑटोरिक्शा चालक है, उनके दो बेटे हैं. एक दिन मनीषा घर से लापता हो गई. घर वालों ने पूरे शहर में उसकी तलाश की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला.

हालांकि, मानसिक रूप से दिव्यांग मनीषा को कुछ न सूझा और वह ट्रेन पर बैठकर ब्रह्मपुर पहुंच गई. ब्रह्मपुर में एक अस्पताल के कुछ कर्मचारियों ने उसे बेसहारा पाकर नर्मदा शिशु भवन में सौंप दिया. इसके बाद से वह वहीं रहने लगी.

'परिचय' ने परिवार से मिलाया
कोविड-19 के दौरान शिशु भवन में मनीषा की मुलाकात 'परिचय' नामक एनजीओ के एक सामाजिक कार्यकर्ता देबाशीष मोहंती से हुई. उनके बारे में पूरी जानकारी लेने के बाद देबाशीष ने उसके परिवार का पता लगाया. परिजनों को भी जैसे ही मनीषा के बारे में पता चला, तो वे उन्हें लेने ब्रह्मपुर आ गए.

मनीषा को देख भावुक हो गया परिवार
कई सालों के बाद खोई मां को पाकर दोनों बेट भावुक हो उठे और गले लगाकर फूट-फूटकर रोने लगे. इस दौरान मनीषा के पति देवीदास की आंखों से खुशी के आंसू नहीं थम रहे थे. मनीषा का ख्याल रखने और उसे परिवार से मिलाने के लिए परिजनों ने शिशु भवन और एनजीओ का धन्यवाद किया.

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी ने मन की बात में ओडिशा के बिजय और अमरेश को सराहा

दूसरी तरफ, देबाशीष ने भी एक मां को उसके परिवार से मिलाने की खुशी जाहिर की. इसके बाद मनीषा को लेकर पूरा परिवार पुरी श्रीजगन्नाथ धाम की ओर निकल गया और फिर वहां से अहमदाबाद लौट गये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details