दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल : घर से लापता दो साल का मासूम 24 घंटे बाद बरामद, पुलिस जांच में जुटी

घर से लापता हुए दो साल के मासूम को 24 घंटे बाद घर के पास ही रबर के बागान से बरामद कर लिया गया. हालांकि जहां पर बच्चा मिला है वहां पर एक दिन पहले भी खोजबीन की गई थी लेकिन तब उसका पता नहीं चल सका था. फिलहाल पुलिस हर बिंदु को देखते हुए जांच कर रही है.

Two year old innocent recovered after 24 hours
दो साल का मासूम 24 घंटे बाद बरामद

By

Published : Jun 11, 2022, 7:53 PM IST

कोल्लम :केरल के कोल्लम में घर से लापता हुए दो साल के बच्चे को 24 घंटे बाद रबर के बागान से बरामद करने का मामला सामने आया है. बच्चा शुक्रवार को लापता हो गया था लेकिन खोज एवं बचाव दल के द्वारा काफी खोजबीन के बाद उसे दूसरे दिन शनिवार को ढूंढ पाने में सफलता मिली. क्षेत्र में एक तरफ जहां भारी बारिश हो रही है, वहीं दूसरी ओर रात भर बच्चे के लापता रहने के बाद सुरक्षित मिल जाने पर सभी ने राहत की सांस ली है. वहीं पुलिस मामले के हर पहलुओं की जांच कर रही है.

घर से लापता दो साल का मासूम 24 घंटे बाद बरामद

बताया जाता है कि थडिक्कड़ के अंसारी और फातिमा के पुत्र दो वर्षीय फरहान के घर से लापता होने के बाद देर रात तक दमकल अधिकारियों, पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम ने उसकी तलाश की थी. लेकिन भारी बारिश की वजह से सर्च टीम को वापस लौटना पड़ा था. शनिवार को बच्चे के बरामद होने के बाद प्रारंभिक जांच के लिए उसे तुरंत तालुक अस्पताल ले जाया गया.

वहीं तलाशी अभियान का नेतृत्व करने वाले पुलिस और स्थानीय लोगों को संदेह है कि फरहान क्या बिना रोए हुए रबर के बागान में रह सकता है. हालांकि शुक्रवार को इस इलाके की तलाशी ली गई थी तब उसका पता नहीं चल सका था. पुलिस को आशंका है कि किसी ने फरहान का अपहरण कर लिया होगा लेकिन पुलिस की मौजूदगी ने उन्हें बच्चे को छोड़ जाने के लिए मजबूर किया होगा. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें - बच्ची के हाथ-पांव बांध छत पर छोड़ने के मामले में महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details