कोल्लम :केरल के कोल्लम में घर से लापता हुए दो साल के बच्चे को 24 घंटे बाद रबर के बागान से बरामद करने का मामला सामने आया है. बच्चा शुक्रवार को लापता हो गया था लेकिन खोज एवं बचाव दल के द्वारा काफी खोजबीन के बाद उसे दूसरे दिन शनिवार को ढूंढ पाने में सफलता मिली. क्षेत्र में एक तरफ जहां भारी बारिश हो रही है, वहीं दूसरी ओर रात भर बच्चे के लापता रहने के बाद सुरक्षित मिल जाने पर सभी ने राहत की सांस ली है. वहीं पुलिस मामले के हर पहलुओं की जांच कर रही है.
बताया जाता है कि थडिक्कड़ के अंसारी और फातिमा के पुत्र दो वर्षीय फरहान के घर से लापता होने के बाद देर रात तक दमकल अधिकारियों, पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम ने उसकी तलाश की थी. लेकिन भारी बारिश की वजह से सर्च टीम को वापस लौटना पड़ा था. शनिवार को बच्चे के बरामद होने के बाद प्रारंभिक जांच के लिए उसे तुरंत तालुक अस्पताल ले जाया गया.