श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) :टेरिटोरियल आर्मी (Territorial Army) के लापता जवान का सड़ी-गली अवस्था में शव दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले से बुधवार सुबह बरामद किया गया. वह एक साल से अधिक समय से लापता था.
टेरिटोरियल आर्मी की 162 बटालियन के राइफलमैन शाकिर मंजूर वागे का शव आज मिला. वह पिछले 2 अगस्त से लापता था. इस बारे में एक अधिकारी ने बताया कि पिछले साल शाकिर अपनी कार से वापस पास के सैन्य शिविर में जा रहा था. इसी दौरान वह लापता हो गया था. उन्होंने कहा कि वह ईद मनाने के लिए शोपियां स्थित अपने आवास पर गया था और अगले ही दिन उसकी जली हुई कार पड़ोसी जिले कुलगाम में मिली थी.