दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: सात साल के मासूम की अपहरण के बाद हत्या, बलि की आशंका - kolhapur human sacrifice

कोल्हापुर जिले में मासूम की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. बच्चे के शरीर पर हल्दी और कुमकुम लगा पाया गया है, जिसे देखकर मामला तंत्र-मंत्र क्रियाओं से जुड़ा प्रतीत होता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

महाराष्ट्
महाराष्ट्

By

Published : Oct 5, 2021, 1:06 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में एक मासूम की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. बच्चे के शरीर पर हल्दी और कुमकुम लगा हुआ था. प्रथम दृष्टया में मामला तंत्र-मंत्र क्रियाओं से जुड़ा प्रतीत होता है. जिसके चलते बच्चे की बलि दी गई है. बच्चे की पहचान सात साल के आरव केशव केशरे के रूप में हुई है.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लोगों का कहना है कि शाहूवाड़ी तालुक के कापाशी गांव के इस बच्चे का दो दिन पहले अपहरण कर लिया गया था. मंगलवार की सुबह करीब छह बजे बच्चे की लाश एक मकान के पीछे मिली है.

पढ़ें :बच्चे के लिए बच्ची की बलि, मासूम की आंख से बनाया ताबीज

लाश देखकर लोगों ने पुलिस को सूचित किया. बच्चे के शरीर में हल्दी और कुमकुम लगा देखकर तंत्र-मंत्र से जुड़ी घटना की आशंका की जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details