दिल्ली

delhi

Watch : केरल में अगवा हुई बिहार की बच्ची का शव बोरे में मिला, एक गिरफ्तार

By

Published : Jul 29, 2023, 7:32 PM IST

Updated : Jul 29, 2023, 9:32 PM IST

केरल में पांच साल की बच्ची का शव बोरे से बरामद हुआ है. मूल रूप से बिहार की रहने वाली इस बच्ची का शुक्रवार को अपहरण कर लिया गया था, जिसके बाद से पुलिस तलाश कर रही थी.

girl child s body recovered from Aluva market
केरल में बच्ची का अपहरण

देखिए वीडियो

अलुवा : पांच साल की बच्ची का सर्च ऑपरेशन दुखद रूप से खत्म हुआ. 20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद केरल पुलिस को बच्ची का शव अलुवा बाजार के पास मिला. शव बोरे में बंधा हुआ मिला. हेड लोड श्रमिकों और सफाई कर्मचारियों ने अलुवा बाजार के अंदर लावारिस बोरा देखा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पुष्टि की कि आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है.

यह भी पता चला है कि बच्ची के शरीर में जख्म के निशान भी हैं. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सैंपल एकत्र किए और शव की गहनता से जांच की. प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान से आशंका जताई जा रही है कि बच्ची का यौन उत्पीड़न भी किया गया है. पुलिस टीम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ा गया आरोपी : लड़की का अपहरण करने वाले बिहार के मूल निवासी असफाक आलम को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ लिया है. काफी खोजबीन के बाद बच्ची का शव बरामद हुआ. आरोपी असफाक आलम ने सुबह पुलिस को बयान दिया कि उसने बच्ची को जाकिर नाम के शख्स को सौंपा था. इसके बाद पुलिस ने उस शख्स को भी हिरासत में लिया और पूछताछ की जिसने असफाक आलम को जाकिर से मिलवाया था.

पहले पुलिस को आशंका थी कि बच्ची को बेच दिया गया है. आरोपियों के पास से कोई पैसा या कुछ और नहीं मिला. पुलिस आरोपी को उस फ्लाईओवर पर ले गई जहां उसने दूसरे को बच्ची सौंपने की बात कही थी. आखिरकार लापता होने के बीस घंटे बाद बच्ची का शव मिला.

पांच साल से यहां रह रहा बिहार का परिवार :पीड़ित बच्ची बिहार के रहने वाले दंपति की 4 संतानों में दूसरे नंबर की थी. ये परिवार पिछले पांच वर्षों से अलुवा के थायाकट्टुकरा में रह रहा है. शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे आरोपियों ने बच्ची का अपहरण कर लिया. असफाक बच्ची को जूस पिलाने के बहाने ले गया. जांच के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जांच के दौरान पुलिस को लड़की के असम के मूल निवासी के साथ जाते हुए सीसीटीवी फुटेज मिला. वह केएसआरटीसी बस में बच्ची को ले जाते हुए भी पाया गया. आज सुबह से आरोपी ने और भी कई बातों का खुलासा किया. आरोपी ने झूठा बयान दिया था कि उसने जूस खरीदने के बाद बच्ची को नहीं देखा. आगे की पूछताछ में जानकारी मिली कि बच्ची को किसी दूसरे व्यक्ति को सौंप दिया गया.

वहीं पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि हत्या, आरोपी असफाक ने खुद की है या उसकी किसी ने मदद की है.

ये भी पढ़ें- Kerala News : छह साल के बच्चे की हत्या और उसकी बहन से दुष्कर्म मामले में दोषी को मौत की सजा
Last Updated : Jul 29, 2023, 9:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details