दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इन मिसाइलों से बढ़ेगी भारत की ताकत, परीक्षण के लिए डीआरडीओ तैयार

रक्षा क्षेत्र में भारत तेजी से बढ़त बना रहा है. इसी कड़ी में भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने 2020 में कई रक्षा तकनीकों का सफल परीक्षण किया. 2020 की तरह इस वर्ष भी कई महत्वपूर्ण सैन्य तकनीकों का परीक्षण किया जाएगा. पढ़ें यह विशेष रिपोर्ट...

2021 FIREPOWER of INDIA
2021 FIREPOWER of INDIA

By

Published : Jan 8, 2021, 5:30 PM IST

हैदराबाद :2020 भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के लिए एक व्यस्त वर्ष रहा है. इस दौरान डीआरडीओ ने कई मिसाइल और सैन्य तकनीकों का परीक्षण किया. इस वर्ष डीआरडीओ पांच नई मिसाइलों का परीक्षण करेगा. इन मिसाइलों का विकास लंबे समय से हो रहा था. उनका इस वर्ष परीक्षण होगा.

ब्रह्मोस-ईआर ब्लॉक IV
डीआरडीओ ने पहले ही ब्रह्मोस मिसाइल की रेंज को 290 किलोमीटर से 400 किलोमीटर तक बढ़ाया है. संगठन इसको और बढ़ाकर 800 किलोमीटर करने की दिशा में कार्य कर रहा है. यह मिसाइल माक 4.5 (ध्वनि की गति से 4.5 गुना तेज) तक जाने में सक्षम होगी. ब्लॉक IV ब्रह्मोस के दूसरे चरण में तरल ईंधन से चलने वाले रैमजेट इंजन का प्रयोग किया जाएगा. इसमें अतिरिक्त ईंधन भी होगा जो इसकी रेंज को और बढ़ाएगा.

अस्त्र-आईआर
डीआरडीओ ने इनफ्रारेड इमेजरी होमिंग हेड से लैस अस्त्र मिसाइल के कैप्टिव फ्लाइट ट्रायल की योजना बनाई है. यह मध्यम और कम दूरी वाले लक्ष्यों को भेदने में सक्षम होगी.

अस्त्र-आईआर के लिए एक पैसिव इनफ्रारेड सेंसर विकसित किया गया है. अस्त्र-आईआर में अस्त्र-आरएफ बीवीआरएएएम के प्रोपल्शन सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा यह इलेक्ट्रॉनिक काउंटर-काउंटरमेजर सिस्टम से लैस होगी. इसका परीक्षण 2021 के अंत में हो सकता है.

अस्त्र-एमके2
अगली पीढ़ी की मध्यम रेंज हवा-से-हवा में मार करने वाली अस्त्र मिसाइल का परीक्षण 2021 में होगा. अस्त्र-एमके2 160 किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर लक्ष्य को भेदने में सक्षम होगी.

इसके विकास कार्यक्रम को गति देने के लिए पांच सुखोई-30 एमकेआई विमानों में मामूली बदलाव किए जाएंगे. इनको मिसाइल सिस्टम टेस्टबेड एयरफ्रेम की तरह इस्तेमाल किया जाएगा.

मिसाइल के 25 प्री-प्रोडक्शन यूनिटों को परीक्षण के लिए असेंबल किया जा रहा है.

आकाश-एनजी
आकाश नेक्स्ट जनरेशन एयर-डिफेंस सिस्टम रिसर्च एंड डेवेलपमेंट स्टेज से असेंब्ली स्टेजी की और बढ़ गई है. 2021 में विकासात्मक परीक्षण के लिए यह मिसाइल तैयार होगी.

आकाश एसके1/1एस की कोई भी तकनीक इसमें प्रयोग की जाएगी. यह पूरी तरह से नई तकनीक पर आधारित होगी. यह 50 किलोमीटर तक लक्ष्य को भेदने में सक्षम होगी. आकाश-एनजी भारतीय वायु और थल सेना में इंडो-इजराइली एमआरएसएएम की जगह लेगी.

स्टार
डीआरडीओ सूपरसॉनिक टारगेट सिस्टम विकसित कर रहा है. यह सूपरसॉनिक खतरों की नक्ल करेगा. इसका उद्देश्य सूपरसॉनिक खतरों को मार गिराने में मिसाइलों की क्षमता को टेस्ट करना है.

इसमें तलर ईंधन से चलने वाले रैमजेट इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा. समुद्र में लक्ष्यों को भेदने के लिए भी इसका प्रयोग किया जाएगा. इसका उपयोग महंगी ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों के सस्ते विकल्प के रूप में किया जाएगा.

सैन्य तकनीक का भी परीक्षण
इन मिसाइलों के अलावा 2021 में कई अन्य सैन्य तकनीकों का परीक्षण किया जाएगा, जैसे बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस, सबमरीन के लिए एयर-इंडीपेंडेंट प्रोपल्शन सिस्टम और ड्रोन.

इनमें सबसे प्रमुख है एयर-इंडीपेंडेंट प्रोपल्शन सिस्टम. इसकी मदद से स्कॉर्पियन श्रेणी की पनडुब्बियां लंबे समय तक पानी के नीचे रह पाएंगी.

इसके अलावा बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस का परीक्षण भी शुरू किया जाएगा. यह तकनीक भारत की ओर आ रही हर तरह की मिसाइल को तबाह करने में मदद करेगी. इस वर्ष बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस के दूसरे चरण का परीक्षण शुरू होगा. पहले चरण का परीक्षण पिछले वर्ष पूरा हो गया था.

2021 के पहले भाग में रुस्तम दो के परीक्षण की भी शुरुआत होगी. यह एक यूएवी है. यह ड्रोन सिंथेटिक एपर्चर रेडार और इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस सिस्टम से लैस होगा. चीन के साथ चल रहे गतिरोध को देखते हुए भारत के लिए ड्रोन की जरूरत बढ़ गई है.

2021 में स्वदेशी प्रौद्योगिकी क्रूज मिसाइल, निर्भय के परीक्षणों की शुरुआत होगी. इसकी रेंज 800-1000 किलोमीटर होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details