लखनऊ :उत्तर प्रदेश के जौनपुरजिले के पंचायत चुनाव में बॉलीवुड का तड़का लग गया है. 2015 में मिस इंडिया फेमिना की रनरअप रह चुकी और कई नामी-गिरामी कंपनियों के लिए काम कर चुकी चितौड़ी गांव की रहने वाली दीक्षा सिंह इस बार पंचायत चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही हैं.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में दीक्षा सिंह ने बताया कि बाहरी राज्यों के मुकाबले उत्तर प्रदेश में संसाधनों की कमी है. यहां न तो आगे बढ़ने के लिए कोई सुविधा है और न ही किसी भी प्रकार के संसाधन.
राजनीति में आने के लिए अचानक फैसला नहीं लिया
विधानसभा या लोकसभा के चुनाव में अक्सर सेलिब्रिटी अपनी किस्मत आजमाते हैं लेकिन दीक्षा सिंह का मानना है कि अगर सुविधाओं को घर तक पहुंचाना हो तो सबसे महत्वपूर्ण पंचायत चुनाव हैं. पंचायत के चुनाव में जमीनी स्तर का काम किया जा सकता है. उनका कहना है कि उनकी जो गांव में रहने वाली बहने हैं, गांव में रहकर अच्छी सुविधाएं और संसाधन नहीं पा सकती हैं. उनके लिए निश्चित रूप से इस पंचायती चुनाव में काम करेंगी.
महिला सशक्तिकरण को देना होगा बढ़ावा
दीक्षा सिंह कहती हैं कि लड़कियों का काम सिर्फ शादी करना और बच्चे पैदा करना नहीं है. लड़कियों के भी सपने होते हैं और उन्हें भी अपने सपने साकार करने का पूरा हक है, लेकिन माहौल ऐसा हो जाता है कि वह उन्हें पूरा करने के लिए कई बार सोचती हैं.