दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एक ही परिवार के 4 लोगों को मारी गोली, 3 की मौत - कपड़ा व्यापारी

गाजियाबाद के लोनी (Loni) इलाके में एक परिवार के 4 लोगों को गोली मार दी गई. गोली लगने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक ही हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक का नाम रहिसुद्दीन बताया जा रहा है. गोली लगने से उसके दो बेटों की भी मौत हो गई.

एक ही परिवार के 4 लोगों को मारी गोली
एक ही परिवार के 4 लोगों को मारी गोली

By

Published : Jun 28, 2021, 9:35 AM IST

नई दिल्ली :गाजियाबाद केलोनी कोतवाली क्षेत्र के टोली मोहल्ले में देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक ही परिवार के चार लोगों को गोली मार दी, जिसमें तीन की मौत (Shot dead) हो गई है, वहीं एक गंभीर रुप से घायल है.

एक ही परिवार के 4 लोगों को मारी गोली

बताया जा रहा है कि मृतक का नाम रहिसुद्दीन था और वो एक कपड़ा व्यापारी था, बदमाशों ने रिहसुद्दीन के साथ ही उसकी पत्नी और दो बेटों को भी गोली मार दी. गोली लगने के बाद जहां उसके दोनों बेटे की मौत हो गई, वहीं उसकी पत्नी की हालत गंभीर है.

पढ़ें :पुलवामा : आतंकियों ने एसपीओ, पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या की

घटना में लूट के एंगल से लेकर अन्य एंगल तक पुलिस छानबीन कर रही है. घटना सुबह 3 बजे की बताई जा रही है. वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details