उदयपुर.जयपुर से उदयपुर आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस पर पथराव का मामला सामने आया है. इस पथराव में एसी कोच का एक कांच टूट गया. यह घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है, जिसकी सूचना पर रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन को रुकवाया और जांच के बाद आगे के लिए रवाना किया. वहीं, इस घटना के बाद ट्रेन की कोच में बैठे यात्री सहम गए.
जानकारी के मुताबिक ट्रेन जब राणा प्रताप स्टेशन पर पहुंचने वाली थी, उससे पहले बदमाशों ने बेड़वास कच्ची बस्ती से खेमपुरा के बीच पथराव कर दिया. इस पथराव में एसी कोच संख्या सी-2 की 21 नंबर की सीट वाली खिड़की का कांच टूट गया. घटना के दौरान सीट पर दो युवक और एक महिला यात्री बैठे हुए थे, जो कि कांच पर पत्थर लगने के बाद सहम गए. वहीं, ट्रेन पर पथराव को लेकर कोच में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दी गई. रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन को रुकवा और फिर जांच के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया.