दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संगोली रायन्ना की मूर्ति को विकृत करने वालों को गोली मार देनी चाहिए: मंत्री ईश्वरप्पा - MES के गुंडे

कर्नाटक के ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री के एस ईश्वरप्पा (Minister of Rural Development and Panchayat Raj of Karnataka K S Eshwarappa )ने कहा, 'सांगोली रायन्ना (Sangoli Rayanna )की प्रतिमा को विकृत करने वालों और कन्नड़ झंडा जलाने वालों को गोली मारकर हत्या कर देनी चाहिए.'

Miscreants of defacing Sangolli Rayanna statue should be shot and killed: Minister Eshwarappa-karnataka
संगोली रायन्ना की मूर्ति को विकृत करने वालों को गोली मार देना चाहिए मंत्री ईश्वरप्पा

By

Published : Dec 21, 2021, 7:08 AM IST

Updated : Dec 21, 2021, 7:19 AM IST

बेलगावी : कर्नाटक के ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री के एस ईश्वरप्पा(Minister of Rural Development and Panchayat Raj of Karnataka K S Eshwarappa ) ने कहा, 'सांगोली रायन्ना (Sangoli Rayanna ) की प्रतिमा को विकृत करने वालों और कन्नड़ झंडा जलाने वालों को गोली मारकर हत्या कर देनी चाहिए.'

बेलगावी में शीतकालीन सत्र में बोलते हुए उन्होंने एमईएस(MES) के गुंडों पर चिल्लाया. ईश्वरप्पा ने कहा, 'जिले में एमईएस की घृणित गतिविधियां बढ़ गई हैं. मैं संगोली रायन्ना की मूर्ति को तोड़ने और कन्नड़ ध्वज को जलाने की निंदा करता हूं. यह एक निंदनीय कार्य है. जो भी इस कृत्य में शामिल है उसे दंडित किया जाना चाहिए. उन्हें गोली मार दी जानी चाहिए.'

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मंगलवार से केरल के चार दिवासीय दौरे पर रहेंगे

बेलगावी में शुक्रवार को धर्मवीर संभाजी महाराज सर्किल स्थित संगोली रायन्ना की मूर्ति की तोड़फोड़ करने के बाद जिले में आज एक और घटना हुई. बेलगावी जिले के खानापुर तालुक के हलासी गांव में बदमाशों ने कन्नड़ झंडा जलाया.

Last Updated : Dec 21, 2021, 7:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details