बेलगावी : कर्नाटक के ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री के एस ईश्वरप्पा(Minister of Rural Development and Panchayat Raj of Karnataka K S Eshwarappa ) ने कहा, 'सांगोली रायन्ना (Sangoli Rayanna ) की प्रतिमा को विकृत करने वालों और कन्नड़ झंडा जलाने वालों को गोली मारकर हत्या कर देनी चाहिए.'
बेलगावी में शीतकालीन सत्र में बोलते हुए उन्होंने एमईएस(MES) के गुंडों पर चिल्लाया. ईश्वरप्पा ने कहा, 'जिले में एमईएस की घृणित गतिविधियां बढ़ गई हैं. मैं संगोली रायन्ना की मूर्ति को तोड़ने और कन्नड़ ध्वज को जलाने की निंदा करता हूं. यह एक निंदनीय कार्य है. जो भी इस कृत्य में शामिल है उसे दंडित किया जाना चाहिए. उन्हें गोली मार दी जानी चाहिए.'