अलीगढ़: बन्नादेवी थाना क्षेत्र के गूलर रोड पर स्थित एक मकान में गुरुवार को करीब 5 बदमाशों ने धावा बोल दिया. बदमाशों ने परिजनों को बंधक बनाकर मारपीट कर तमंचे की नोक पर बेटी की शादी के लिए रखे गए लाखों रुपये और आभूषण लूट कर फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पूर्व शहर विधायक संजीव राजा समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस आस-पड़ोस के सीसीटीवी फुटेज खंगाल बदमाशों की तलाश करने में जुट गई है. इस घटना से एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियानों की भी पोल खुलती नजर आ रही है.
मकान स्वामी संजय कुमार का कहना है कि 'शाम 7:30 बजे के आसपास मैं कंप्यूटर पर बैठा हुआ काम कर रहा था, उस दौरान मुख्य दरवाजे से तीन बदमाश हाथ में तमंचा लहराते हुए अंदर आए. उन्होंने मुझे बंधक बनाया और घर का सामान पूछने लगे, मुंह पर टेप लगा दिया था. इसके बाद ऊपर की तरफ ले गए वहां मार पिटाई करने लगे, जब मैंने सामान देने की मना किया तो गोली मारने की धमकी देने लगे. उसी समय दो लोग और आ गए पांच बदमाश थे. तमंचा दिखाकर सभी को डरा धमकाने लगे और मुझसे जबरदस्ती सेफ की चाबी लेकर नगदी और जेवरात लेकर जो मैंने अपनी बेटी की शादी के लिए इकट्ठा किए थे वह सब लूट ले गए. इसमें लगभग 5 से 6 लाख रुपये का केस और 1 किलो के आसपास जेवरात होंगे'.