चित्तौड़गढ़. मामूली बात पर शहर के रेलवे स्टेशन मार्ग पर समुदाय विशेष के लोगों ने एक दुकानदार पर हमला कर दिया. इस दौरान बीच-बचाव में पड़ोसी दुकानदार भी जख्मी हो गया. घटना की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक बुधराज, सदर थाना प्रभारी विक्रम सिंह पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. दुकानदार की शिकायत पर पुलिस टीम ने समुदाय विशेष की बस्ती पहुंचकर नामजद रिपोर्ट के आधार पर 2 लोगों को डिटेन कर लिया. उनके आधार पर पुलिस अन्य आरोपियों तक पहुंचने के प्रयास में हैं. फिलहाल मौके पर व्यापक पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है.
पुलिस के अनुसार शुक्रवार को जूते चप्पल की दुकान लगाने वाले 70 वर्षीय मनोज कुमार दुकान बंद करने ही वाले थे. इस दौरान पास की बस्ती में रहने वाले तीन चार लोगों ने उन्हें काउंटर से खींचकर बाहर निकाला और लात-घूंसों से मारने-पीटने लगे. यह देख कर पड़ोसी दुकानदार जय किशन बीच-बचाव में दौड़े. इस पर उन लोगों ने उसके साथ भी मारपीट की. सूचना पर तत्काल ही सदर थाना अधिकारी विक्रम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस उपाधीक्षक बुधराज ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया.
पढ़ें. कन्हैयालाल हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 8 आरोपी पकड़े जा चुके
सरेआम मारपीट होता देख आस-पास के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते सारी (Shopkeeper Attacked in Chittorgarh) दुकानें बंद हो गई. घटना से आक्रोशित बजरंग दल के जिला संयोजक जगदीश मेनारिया सहित हिंदू संगठनों के लोग भी मौके पर पहुंचने लगे. मनोज कुमार की रिपोर्ट पर सीआई विक्रमसिंह टीम के साथ बस्ती में गए कुछ संदिग्धों को थाने लाकर पूछताछ की गई. इनमें से दो नामजद निकले जिन्हें डिटेन कर लिया गया. पुलिस उनके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है.