मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. अपराधियों ने लोगों के घरों पर पर्चा चिपका कर रंगदारी मांगनी शुरु कर दिया है, वो भी लाल रंग की स्याही से लिखकर. ताजा, मामला हरसिद्धि थाना क्षेत्र का है. जहां एक 'चिरान मील मालिक संजय सिंह' और 'पशु चिकित्सक छोटेलाल' के घर पर पर्चा चिपका कर अपराधियों ने 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. पीड़ितों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी है.
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: '4 उंगलियां काटी.. तेजाब से नहलाया..' वैशाली में यूनिफॉर्म में मिला 9 साल की बच्ची का शव
पर्ची चिपकाकर मांगी 10 लाख की रंगदारी: ऐसी जानकारी मिलने के बाद अरेराज डीएसपी रंजन कुमार और हरसिद्धि थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज भी बरामद हुआ है लेकिन बदमाश हेलमेट लगाया हुआ जिससे उसकी पहचान करने में दिक्कत आ रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी की पहचान में जुटी हुई है. दोनों पर्चे को 'एमडी ग्रुप' द्वारा चिपकाया गया है. पर्चा में 'एमडी ग्रुप' के मेंमर द्वारा रंगदारी मांगे जाने की बातें लिखी हुई है. पर्चा चिपकाए जाने के बाद से संजय सिंह और डॉ. छोटेलाल का परिवार दहशत में है.
लाल स्याही लिखी पर्ची से धमकी: चिपकाए गए पर्चा में लाल रंग की स्याही से लिखा हुआ है. जिसमें धमकी भरे लहजे में लिखा है कि ''मैं एम डी ग्रुप का मेंबर तुमसे ये बोलना चाहता हूं कि तुम अपने जीवन में सुखी या शांति से रहना चाहते हो तो एमडी ग्रुप का मान सम्मान रखो, तो हम तुम्हारे जीवन का मान सम्मान रखेंगे. इसके एवज में तुम्हें 10 लाख की राशि 7 दिनों के अंदर देना होगा. वरना तुम्हारा बाल-बच्चा या तुम्हें इसका भुगतान करना होगा. अगर इस लेटर को मजाक में लिया तो इसका परिणाम तुम देख लेना. प्रशासन में अगर इसकी सूचना दिया तो कोई समझौता नहीं, समझो तुम गया. हमारा कोड नंबर...MDT है. जब भी फोन करेंगे, तो कोड बताऐंगे''