नई दिल्ली :दिल्ली एयरपोर्ट पर वर्ल्ड नंबर 2 निशानेबाज मनु भाकर को बदसलूकी का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने ट्विटर के जरिए खेल मंत्री से मदद मांगी. मनु दिल्ली से भोपाल आ रहीं थीं. बता दें 19 वर्षीय मनु भाकर ने शुक्रवार रात ट्वीट कर खुद को दिल्ली हवाईअड्डे पर रोके जाने और बदसलूकी करने का आरोप लगाया. उनका दावा है कि वैध दस्तावेज होने के बाद भी उन्हें एयर इंडिया कर्मियों ने विमान में चढ़ने से रोका और पैसे भी मांगे गए हालांकि, खेल मंत्री किरण रिजिजू के हस्तक्षेप के बाद मामला सुलझ सका.
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
इस घटना के बाद मनु भाकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, खेलमंत्री किरण रिजिजू सहित कई अधिकारियों को टैग कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इसके बाद खेलमंत्री ने तत्काल एयरपोर्ट पर अधिकारियों से बातचीत की, जिसके बाद उन्हें फ्लाइट में बैठने की इजाजत दी गई. इसके बाद मनु ने उन्हें धन्यवाद किया.