नई दिल्ली : हुर्रियत के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक (Hurriyat chairman Mirwaiz Umar Farooq) को शुक्रवार को श्रीनगर स्थित प्रसिद्ध जामा मस्जिद में जुमे की नमाज में शामिल होने के लिए अपने घर से निकलने की अनुमति नहीं मिली. फोन पर 'ईटीवी भारत' से बात करते हुए मीरवाइज ने कहा कि 'आज सुबह से मेरे घर के बाहर भारी पुलिस तैनात है. किसी को भी मेरे आवास में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है.'
मीरवाइज उमर फारूक ने कहा कि 'हम लगातार दबाव में रहते हैं. पिछले दिनों मैंने एक साक्षात्कार दिया था और तब से हम पर दबाव बढ़ रहा है. कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों को परेशान किया जा रहा है, उन्हें प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है. इसलिए हम बयान भी जारी कर रहे हैं. हम जवाब का इंतजार करेंगे. रविवार तक एलजी हाउस से इस संबंध में जवाब का इंतजार करेंगे, उसके बाद हम इस मामले को कोर्ट में ले जाएंगे.'