दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Watch : रिहाई के बाद पहली बार सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए मीरवाइज उमर - Mirwaiz Umar Farooq

मीरवाइज उमर फारूक (Mirwaiz Umar Farooq) रिहाई के बाद पहली बार सार्वजनिक समारोह में शामिल हुए. उन्होंने श्रीनगर शहर के राजौरी कदल में नूर इस्लाम ओरिएंटल कॉलेज और अंजुमन नुसरतुल इस्लाम राजौरी कदल के प्रधान कार्यालय के पुनर्निर्माण की आधारशिला रखी.

Mirwaiz Umar Farooq
मीरवाइज उमर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 29, 2023, 9:42 PM IST

मीरवाइज उमर

श्रीनगर: नजरबंदी से रिहाई के एक हफ्ते बाद, ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक (Mirwaiz Umar Farooq) ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लिया. मीरवाइज उमर फारूक ने श्रीनगर शहर के राजौरी कदल में नूर इस्लाम ओरिएंटल कॉलेज और अंजुमन नुसरतुल इस्लाम राजौरी कदल के प्रधान कार्यालय के पुनर्निर्माण की आधारशिला रखी.

इस कार्यक्रम में मीरवाइज उमर फारूक के दर्जनों प्रशंसकों ने उनका स्वागत किया और उनमें काफी उत्साह देखने को मिला. गौरतलब है कि नूरुल इस्लाम ओरिएंटल कॉलेज और इसका मुख्यालय मीरवाइज परिवार की ओर से बनवाया गया एक शैक्षणिक संस्थान है, जिसकी स्थापना वर्ष 1314 हिजरी में की गई थी, जहां से हजारों लोगों ने शिक्षा प्राप्त की जब जम्मू और कश्मीर में शिक्षा प्रणाली स्थापित नहीं हुई थी.

गौरतलब है कि मीरवाइज उमर फारूक को जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने चार साल की नजरबंदी के बाद पिछले शुक्रवार को रिहा कर दिया था और उसी दिन उन्होंने जुमे की नमाज से पहले जामा मस्जिद श्रीनगर को संबोधित किया था. रिहाई के बाद मीरवाइज से उनके सैकड़ों प्रशंसक उनके आवास पर मिलने आ रहे हैं और उन्हें तरह-तरह के तोहफे दे रहे हैं.

बता दें कि मीरवाइज उमर फारूक अनुच्छेद 370 हटने से पहले नजरबंद थे. उनका आवास श्रीनगर के नागिन इलाके में स्थित है. इन चार सालों के दौरान उनके घर के बाहर पुलिस का पहरा रहा और किसी भी आम आदमी को मीरवाइज उमर फारूक से मिलने की इजाजत नहीं थी.

आज के समारोह के बाद मीरवाइज उमर फारूक ने मीडिया से बात करते हुए मुसलमानों को ईद मिलाद-उल-नबी (PBUH) की बधाई दी. उन्होंने उक्त शिक्षण संस्थान के नए भवन की स्थापना के लिए कहा कि नए भवन के निर्माण से इस संस्थान के युवा शिक्षा की रोशनी से जगमगाएंगे. हालांकि, मीरवाइज उमर फारूक ने अपनी बातचीत इस कार्यक्रम तक ही सीमित रखी और किसी भी राजनीतिक मुद्दे या मौजूदा हालात पर चर्चा नहीं की.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details