पटना:रसगुल्ला का नाम सुनते ही या देखते ही मुंह में पानी आ जाता है. इसकी उत्पत्ति पश्चिम बंगाल से हुई थी, लेकिन रसगुल्ले की वजह से बंगाल और उड़ीसा के बीच विवाद भी हो चुका है. दरअसल, उड़ीसा का दावा था कि रसगुल्ला बनाने की विधि उड़ीसा से पश्चिम बंगाल पहुंची थी, जिसके बाद एक बड़ा विवाद भी खड़ा हो गया था. लेकिन, रसगुल्ले को लेकर पश्चिम बंगाल ने जीत हासिल की थी. 'रोसोगुल्ला बोसोन मीठा' यह आपने खूब सुना होगा, लेकिन राजधानी पटना के एक रेस्टोरेंट में हरी मिर्च के रस के साथ पकाकर बनाया गया रसगुल्ला (Mirchi Rasgulla made in Patna) इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है.
राजधानी पटना का चटकारा रेस्टोरेंट ((Chatkhara Restaurant in Patna) में इन दिनों हरी मिर्च के बने रसगुल्ले (Chili Flavor Rasgulla in Patna) को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. खासकर इस रसगुल्ले का टेस्ट है और खाने की लालसा को लेकर युवा वर्ग खींचा चला आ रहा है. हालांकि, रसगुल्ला मीठा होने की वजह से जाना जाता है, लेकिन इस रसगुल्ले की खासियत है कि इस रसगुल्ले में थोड़ा मीठे के साथ-साथ हरी मिर्च यानी कि तीखा बनाया गया है. रसगुल्ला खासकर उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है जो कि शुगर के पेशेंट हैं और वह रसगुल्ला खाने में परहेज करते हैं.
हालांकि, डायबिटीज के पेशेंट की लगातार वृद्धि हो रही है. ऐसे में डायबिटीज पेशेंट इस रसगुल्ले का आनंद आराम से ले सकते हैं. आपको पता नहीं कि यह जो चटकारा रेस्टोरेंट है यह किसी और का नहीं बल्कि बीजेपी के बड़े नेता और सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद के बेटे दीपक चौरसिया का है, जो कि पहले वार्ड पार्षद भी रह चुके हैं. वर्तमान में उनकी पत्नी दीघा वार्ड की पार्षद हैं और उनके बड़े भाई संजीव चौरसिया जो कि दीघा विधानसभा के विधायक हैं.