बेलगावी : अक्सर आपने सुना होगा 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय'… इस कहावत का मतलब ये है कि जिसकी रक्षा खुद भगवान करते हो उसे खुद काल भी नहीं मार सकता. एक ऐसी ही घटना कर्नाटक के बेलगावी से सामने आई है. बेलगावी जिले के गोकक तालुक में स्थित गोकक जलप्रपात में घूमने गया युवक सेल्फी लेने के दौरान 140 फीट की खाई में गिरने के बाद भी चमत्कारिक रूप से बच गया.
घटना के मुताबिक एक निजी बैंक में काम करने वाले प्रदीप सागर शनिवार को छुट्टी होने की वजह से अपने दोस्तों के साथ जलप्रपात पर गए थे. इसी दौरान वह वह झरने के ऊपर चट्टान पर खड़े होकर सेल्फी लेने के दौरान गिर पड़े. इस पर उनके दोस्तों ने तुरंत घटना की जानकारी गोकक पुलिस को दी. तत्पश्चात पुलिस दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया लेकिन रात तक प्रदीप का पता नहीं चला.