दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM Modi Pithoragarh visit: फाइनल हो गया पीएम मोदी का कुमाऊं दौरा, सुरक्षा में तैनात रहेंगे पुलिस के 1200 अधिकारी, यहां जानें हर छोटी बड़ी डिटेल

PM Modi Pithoragarh visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौरे के कार्यक्रम प्रभारी गणेश जोशी ने पीएम मोदी के कार्यक्रम की मिनट टू मिनट जानकारी दी है. उन्होंने बताया पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. इस दौरान वे जागेश्वर धाम, आदि कैलाश, ओम पर्वत के दर्शन करेंगे. साथ ही वे लोहाघाट मायावती आश्रम भी जाएंगे.

PM Modi Pithoragarh visit
फाइनल हो गया पीएम मोदी का कुमाऊं दौरा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 6, 2023, 3:45 PM IST

Updated : Oct 7, 2023, 7:26 AM IST

फाइनल हो गया पीएम मोदी का कुमाऊं दौरा

हल्द्वानी (उत्तराखंड):प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर कुमाऊं मंडल आ रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी सबसे पहले अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम पहुंचेंगे. जागेश्वर धाम में दर्शन करने के बाद पीएम मोदी पिथौरागढ़ पहुंचेंगे. यहां पीएम मोदी कैलाश मानसरोवर का दर्शन करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी पिथौरागढ़ में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. हल्द्वानी पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रेस कांफ्रेंस कर पीएम मोदी के दौरे से जुड़ी जानकारी दी. वहीं पीएम मोदी की सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में करीब एक हजार दो सौ पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया 12 व 13 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरे में पीएम मोदी जागेश्वर धाम, कैलाश मानसरोवर, ओम पर्वत और आदि कैलाश के दर्शन करेंगे. साथ ही वे पिथौरागढ़ में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी लोहाघाट स्थित मायावती आश्रम भी पहुंचेंगे. लोहाघाट स्थित मायावती आश्रम में पीएम मोदी ध्यान लगाएंगे. साथ ही वे यहां रात्रि विश्राम भी करेंगे. गणेश जोशी ने बताया लोहाघाट स्थित मायावती आश्रम वही आश्रम है, जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान लगाया था.

पढे़ं-दिग्गजों के दौरे से बढ़ेगा देवभूमि का सियासी पारा, पीएम मोदी पहुंचेंगे पिथौरागढ़, राहुल भी संभालेंगे कमान, पढ़े डिटेल

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया 12 अक्टूबर को सुबह 11 बजे पीएम मोदी जागेश्वर धाम पहुंचेंगे. जहां पूजा अर्चना करने के बाद पीएम मोदी कैलाश मानसरोवर और आदि कैलाश के दर्शन करेंगे. इसके बाद दोपहर में करीब 2 बजे पीएम मोदी पिथौरागढ़ में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी लोहाघाट स्थित मायावती आश्रम भी पहुंचेंगे. लोहाघाट स्थित मायावती आश्रम में पीएम मोदी ध्यान लगाएंगे.

पढे़ं-PM Modi Pithoragarh Visit: कई मायनों में खास होगा पीएम मोदी का पिथौरागढ़ दौरा, 3 दशक पुरानी यादें होंगी ताजा

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के प्रभारी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है. उनके इस दौर से उत्तराखंड के टूरिज्म को भी मजबूती मिलेगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि जिस तरह से लोगों का समर्थन मिल रहा है उससे लग रहा है कि प्रधानमंत्री की इस रैली में अब तक के सभी रिकॉर्ड टूटेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद पूरे कुमाऊं क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही में भी भारी बढ़ोत्तरी होगी. जिससे यहां की आर्थिकी भी मजबूत होगी. गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर लोगों में भारी उत्साह है.

गौर हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर को पिथौरागढ़ दौरे पर आ रहे हैं. ऐसे में पीएम मोदी की सुरक्षा और उनकी जनसभा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर करीब एक हजार दो सौ पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा. इसके अलावा सुरक्षा के दृष्टिगत खुफिया तंत्र को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. कार्यक्रम के मद्देनजर पिथौरागढ़ में रूट प्लान को भी तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि शहर में बाहर से आने वाली गाड़ियों के लिए पार्किंग की भी अतिरिक्त व्यवस्था की गई है.

Last Updated : Oct 7, 2023, 7:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details