सिरोही. राजस्थान में सर्दी का तेज प्रकोप जारी है, जिसका असर सिरोही जिले में भी देखने को मिल रहा है. जिले भर में सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर देखने को मिल रहा है. सबसे ज्यादा ठंड माउंट आबू में महसूस की जा रही है. यहां, शुक्रवार को न्यूनतम तापमान माइनस तीन डिग्री दर्ज किया गया, जो इस सीजन का न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ. पारे में गिरावट के चलते लोगों की कंपकंपी छूट गई.
प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में सर्दी लगातार कहर बरसा रही है. बीते एक सप्ताह से पारा जमाव बिंदू के आसपास नजर आ रहा है. आज शुक्रवार को पारे ने -3 डिग्री का तापमान दर्ज किया. यहां बीती रात इस सीजन की सबसे सर्द रात दर्ज हुई. पारे में इतनी बड़ी गिरावट इस वर्ष पहली बार दर्ज की गई है, जब न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से 3 डिग्री नीचे रहा. पारे में गिरावट से मैदानी इलाकों सहित घरों, कारों की छत और बाहर रखे सामान पर ओस की बूंदे जम गई. सर्दी के तेज प्रकोप के चलते लोगों की दिनचर्या में खासा असर पड़ा है. लोग देर तक घरों में दुबके रहते हैं. वहीं, अलाव के सहारे सर्दी से बचने का भी जतन कर रहे हैं.