कांकेर : जिले के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के आलदण्ड में शनिवार को हुई मुठभेड़ के बाद जवानों ने तीन नाबालिग को मुठभेड़ स्थल से बरामद किया है. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे नक्सलियों के डेरे में थे. नक्सली इन बच्चों को अवैध कार्यों के लिए दबाव बनाते हुए अपने साथ ले आये थे. जिनसे जंगलों में नक्सली कार्य करवाया करते थे. बच्चों को पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से सकुशल निकाल कर उपचार कराने के बाद बाल कल्याण समिति के सामने प्रस्तुत किया है.
पुलिस ने दी जानकारी :कांकेर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ''12 फरवरी 2023 को डीआरजी, जिला बल एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल गश्त सर्चिंग में आलदंड के जंगल की ओर निकली थी. इस दौरान पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सर्चिंग करने पर कुछ व्यक्ति लुकते छिपते पाये गये. इन व्यक्तियों से पूछताछ करने पर ग्राम आलदंड, बिनागुण्डा, वट्टेकाल, पुस्तेर के आसपास का होना बताया. इसमें 02 बालक एवं 01 बालिका है. विस्तार से पूछताछ करने पर ग्रामीणों ने बताया कि नक्सली उन्हें डरा धमका कर दबाव पूर्वक संगठन में काम करने जैसे सामान ढोने और खाना बनाने और अन्य कार्य करने के लिए ले आए थे.