संत कबीर नगर:जिले मेंअल्पसंख्यक विभाग में 'हमारी बेटी उसका कल' योजना के तहत 2 करोड़ 84 लाख घोटाले में 21 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद अल्पसंख्यक विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. मुकदमा दर्ज करने के बाद विजिलेंस टीम पूरे मामले की जांच कर रही है.
पूरा मामला जिले के अल्पसंख्यक विभाग से जुड़ा हुआ है. वर्ष 2014 से 2017 के बीच में 'हमारी बेटी उसका कल' योजना के तहत मदरसा बेगम वारिस अली एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी और मदरसा इस्लामिया के छात्र-छात्राओं के फर्जी खाते पूर्वांचल बैंक में खोले गए और उससे छात्रवृत्ति दी गई. फिर उस रकम को दूसरे खाते में ट्रांसफर कराया गया. खाता इस तरीके से खोला गया कि उसे बैंक अधिकारियों द्वारा प्रमाणित नहीं किया गया था और विभाग के अधिकारियों ने जिले में एक करोड़ 32 लाख का घोटाला कर लिया.