दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अल्पसंख्यक आयोग ने किरण बेदी की टिप्पणी पर दिल्ली के मुख्य सचिव से रिपोर्ट तलब की - Comment on Sikh Community

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने पुडुचेरी की पूर्व उप राज्यपाल किरण बेदी की ओर से सिख समुदाय के बारे में कथित तौर पर मजाक किए जाने को लेकर बुधवार को दिल्ली के मुख्य सचिव से रिपोर्ट तलब की. आयोग का कहना है कि किरण बेदी की टिप्पणी से सिख समुदाय की धार्मिक भावना आहत हुई है.

अल्पसंख्यक आयोग ने किरण बेदी की टिप्पणी पर दिल्ली के मुख्य सचिव से रिपोर्ट तलब की
अल्पसंख्यक आयोग ने किरण बेदी की टिप्पणी पर दिल्ली के मुख्य सचिव से रिपोर्ट तलब की

By

Published : Jun 16, 2022, 8:18 AM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने पुडुचेरी की पूर्व उप राज्यपाल किरण बेदी की ओर से सिख समुदाय के बारे में कथित तौर पर मजाक किए जाने को लेकर बुधवार को दिल्ली के मुख्य सचिव से रिपोर्ट तलब की. आयोग का कहना है कि किरण बेदी की टिप्पणी से सिख समुदाय की धार्मिक भावना आहत हुई है. अल्पसंख्यक आयोग की ओर से जारी बयान के अनुसार, दिल्ली के मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी गई है और आगे इसके आधार पर कदम उठाया जाएगा.

पढ़ें: उपराज्यपाल किरण बेदी पुडुचेरी से हटाईं गईं, तमिलिसाई सौंदरराजन को प्रभार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी को सोमवार को अपनी पुस्तक ‘फीयरलेस गवर्नेंस’ के विमोचन कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर सिखों को लेकर '12 बजे' संबंधी व्यंग्य करते देखा जा सकता है. विवाद खड़ा होने के बाद मंगलवार शाम को किरण बेदी ने अफसोस जताया और कहा कि वह सिख समुदाय का बहुत सम्मान करती हैं. पूर्व भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी ने खेद व्यक्त किया. उन्होंने सिख धर्म के साथ अपने गहरे संबंध को व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि मेरे प्यारे साथी भारतीयों, मैं पंजाब में पैदा हुई और पली-बढ़ी हूं.

पढ़ें: आध्यात्मिक विवि की 'कैद' में महिलाएं, HC ने किरण बेदी को दी देखरेख की जिम्मेदारी

मैं उसी संस्कृति का एक हिस्सा हूं. गुरु नानक देव जी में मेरी आस्था है. मेरे पति गुरु नानक देव जी के प्रत्यक्ष वंशज थे. मेरे समुदाय के प्रति मेरे सर्वोत्तम इरादों के बारे में आश्वस्त रहें. कुछ लोगो कमजोर क्षणों में कही गई मेरी बात को अनावश्यक रूप से फैला रहे हैं. मुझे काफी अश्लील और अपमानजनक संदेश प्राप्त हुए हैं. अगर अनजाने में मेरी टिप्पणी से मेरे भाइयों की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं पहले ही माफी मांग चुकी हूं. मैं एक गर्वित भारतीय और आभारी पंजाबी हूं.

आप के पंजाब प्रमुख जरनैल सिंह ने पूर्व पुलिस अधिकारी सह राज्यपाल की आलोचना करते हुए कहा कि जब मुगल भारत को लूट रहे थे और महिलाओं का अपहरण कर रहे थे, सिखों ने उनसे लड़ाई की और बहनों और बेटियों की रक्षा की. 12 बजे का समय था जब मुगलों ने हमला किया था. यह 12 बजे का इतिहास है. पंजाब के जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने मंगलवार को उनके खिलाफ एफआईआर की मांग भी की थी. यहां तक ​​कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने भी बुधवार को बेदी की टिप्पणी की निंदा की और कहा कि वह उन्हें कानूनी नोटिस भेज रही है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details