रोहतक: बृजभूषण शरण और पहलवानों के बीच चल रहे विवाद में नया मोड़ आ गया है. एक तरफ विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने बृजभूषण शरण के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. तो दूसरी तरफ बीजेपी सांसद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली नाबालिग महिला पहलवान ने अपने बयान बदल लिए हैं. नाबालिग महिला पहलवान के पिता ने निजी टेलीविजन पर दिए इंटरव्यू में बताया कि उसकी बेटी से कुश्ती ट्रायल के दौरान भेदभाव हुआ था.
नाबालिग पहलवान के पिता के मुताबिक उन्होंने जब इसकी आवाज उठाई. तब ना तो खाप पंचायतों ने उनका साथ दिया और ना ही समाज ने. अगर उसका साथ किसी ने दिया है तो वो कुश्ती खिलाड़ी हैं. इसलिए वो कोर्ट में पेश हुए और कोर्ट के सामने सच्चाई रखी. नाबालिग महिला पहलवान के पिता ने बताया कि वो अपने परिवार के साथ घर में कैद हो गए हैं. जिस वजह से उनकी बेटी कुश्ती लड़ने के लिए तैयार नहीं है. इस सारे मामले के बाद उनकी मनोदशा ठीक नहीं है.
नाबालिग महिला पहलवान के पिता के मुताबिक लखनऊ में साल 2022 में हुई कुश्ती चैंपियनशिप में रेफरी ने उनकी बेटी के साथ अन्याय किया था. जिसकी बार-बार मांग उठाई गई, लेकिन न्याय नहीं किया गया. इसलिए उस वक्त काफी गुस्सा चढ़ा था, लेकिन किसी ने मेरी कोई नहीं सुनी. नाबालिग के पिता ने बताया कि उसकी बेटी की रीड की हड्डी में पहले चोट लगी थी, बावजूद उसके भी उसकी बेटी ने हौसला नहीं हारा और कुश्ती करने की जिद की.