दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

क्लास में शोर करने पर टीचर ने छात्र की उधेड़ दी चमड़ी, बच्चा अस्पताल में भर्ती - Brutally Beaten Up By Teacher

बेतिया में एक शिक्षक ने पांचवीं क्लास के छात्र की बेरहमी से पिटाई (Brutally Beaten Up By Teacher) कर दी. इससे छात्र को गंभीर हालत में जीएमसीएच में भर्ती कराना पड़ा. मौके पर पहुंचे पिता के साथ भी शिक्षक ने बदसलूकी की. पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें रिपोर्ट..

Student brutally beaten up by teacher in Bettiah
क्लास में शोर करने पर टीचर ने छात्र की उधेड़ दी चमड़ी

By

Published : Mar 12, 2022, 10:05 PM IST

बेतियाः बेतिया में शिक्षा के मंदिर में एक शिक्षक की हैवानियत देखने (Brutally Beaten Up By Teacher) को मिली है. शिक्षक ने पांचवीं क्लास के छात्र की बेरहमी से पिटाई (School Teacher Beaten a Student Due to Playing) कर दी. पिटाई भी ऐसी की कि छात्र जीएमसीएच में भर्ती हो गया. उसका इलाज चल रहा है. घटना चनपटिया प्रखंड के लालगढ़ के बुनियादी विद्यालय की है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि शिक्षक राजेश कुमार राय ने बच्चे की पिटाई की है.

क्लास में शोर करने पर टीचर ने छात्र की उधेड़ दी चमड़ी

पढ़ें- दिल्ली में तीन साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, ट्युशन टीचर है आरोपी

पिता का भी कॉलर पकड़ा
बच्चों के विवाद में छात्र की पिटाई की सूचना पर छात्र के परिजन स्कूल पहुंचे और हंगामा हो गया. शिक्षक ने पिता का कॉलर पकड़ लिया और कहा कि तुम यहां क्यों आए हो. जाओ जो करना है कर लो. शिकायत पर मुफस्सिल थाना पुलिस भी पहुंची और बच्चे को अस्पताल पहुंचाया. आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले पुलिस थाने लाई है और मामले की जांच की जा रही है.

स्कूल में खेल रहे थे बच्चे
घायल छात्र अजित कुमार अपने सहपाठियों के साथ खेल रहा था. परिजनों ने बताया कि बच्चे आंख मिचौली खेल रहे थे. तभी एक छात्र शौचालय में छुप गया. अजित को मस्ती सूझी तो उसने शौचालय का गेट बाहर से बंद कर दिया. ये गलती अजित को भारी पड़ गई. शिक्षक ने अजित को पीटते समय हैवानियत और दरिंदगी की सभी हदें पार कर दी. पांचवीं क्लास के मासूम की इतनी पिटाई की गई कि अब वह जीएमसीएच में इलाजरत है. स्थानीय लोगों में आक्रोश है. फिलहाल आरोपी स्कूल टीचर फरार है, उसका मोबाइल भी स्विचऑफ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details