दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Jharkhand: रामगढ़ में नाबालिग से दुष्कर्म, बनाया अश्लील वीडियो - रामगढ़ क्राइम न्यूज

झारखंड में हैवानियत के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. शुक्रवार शाम को चाईबासा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर से गैंगरेप की घटना सामने आई थी. अब रामगढ़ में नाबालिग से दुष्कर्म का (Minor Rape Case Ramgarh) मामला सामने आया है. हालांकि यह घटना 2020 की है. थाने में अब शिकायत की गई.

Minor rape case Ramgarh
Minor rape case Ramgarh

By

Published : Oct 22, 2022, 10:40 PM IST

रामगढ़: जिले में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है (Minor Rape Case Ramgarh). घटना 30 सितंबर 2020 की बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि आरोपी ने 15 वर्षीय नाबालिग को कोल्ड ड्रिंक्स में नशा मिलाकर पिला दिया और उससे दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया और अश्लील वीडियो, फोटो के बल पर धमकाकर 2 सालों से उससे संबंध बना रहा है. भय वश नाबालिग ने परिजनों को मामले की जानकारी नहीं दी. लेकिन इससे तंग आकर आखिरकार नाबालिग ने घरवालों को जानकारी दे ही दी. फिर परिजनों ने रामगढ़ महिला थाना पुलिस को शिकायत दी.

ये भी पढ़ें-चाईबासा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 10 युवकों ने किया दुष्कर्म, युवती की तबीयत बिगड़ी

महिला थाना प्रभारी मिंजारी बिरुआ ने बताया कि इलाके की 17 वर्षीय लड़की ने परिजनों को आपबीती बताई थी. इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और घटना की जानकारी दी. पुलिसकर्मियों ने बताया कि पीड़ित ने आवेदन दिया है कि 30 सितंबर 2020 को मोहल्ले के ही 40 वर्षीय नवाब बरकुतला अरफी उर्फ पप्पू ने दुष्कर्म किया था. उस वक्त वह 15 वर्ष की थी.

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 30 सितंबर 2020 को जन्मदिन के बहाने शाम को उसने पीड़िता को अपने घर बुलाया और पेप्सी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और उससे दुष्कर्म किया. इसका पता उसे तब चला जब उसे होश आया. लड़की का आरोप है कि आरोपी ने नाबालिग का अश्लील वीडियो और फोटो भी बना लिया था.

इसके बाद से लगातार अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर आए दिन शारीरिक संबंध बना रहा है. आवेदन में यह भी लिखा है कि वह पारिवारिक और सामाजिक डर से बचने के लिए थाने इतने दिनों नहीं पहुंची थी. लेकिन आरोपी नवाब बरतुल्लाह ने काफी परेशान कर दिया. उसका आरोप है कि अब वह दूसरों से भी संबंध बनाने के लिए कहने लगा. उसने वीडियो और फोटो कई और लोगों को भी भेज दिए. इसके बाद तंग आकर उसने थाने में शिकायत की.


मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला थाना प्रभारी ने आरोपी नवाब बरकुतला अरफी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही महिला थाना में कांड संख्या 22/2022 धारा 376 आईपीसी 4/8 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया और आरोपी नवाब बरकुतला अर्फी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

क्या है सॉफ्टवेयर इंजीनियर से दुष्कर्म की घटनाःपुलिस को दी शिकायत में चाईबासा की पीड़िता ने बताया था कि वह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और वर्तमान में वह वर्क फ्रॉम होम कर रही है. वह चाईबासा के मुफ्फसिल थानांतर्गत एक मोहल्ले में भाड़े के मकान में रह कर अपना काम करती है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह शाम करीब 5.30 बजे अपने दोस्त के साथ स्कूटी से घूमने के लिए हवाई अड्डे के पास गई थी. यहां वह स्कूटी खड़ी कर दोस्त से बात करने लगी. शाम ढलने से हल्का अंधेरा हो गया था. इस बीच 10 युवक वहां आ गए और उससे मारपीट कर उसे सुनसान जगह पर खींच ले गए. यहां सभी ने दुष्कर्म किया. पीड़िता और उसके दोस्त से युवकों ने मोबाइल और पांच हजार रुपये भी छीन लिए. युवती के बयान पर 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता की स्थिति गंभीर होने लगी तो सभी लड़के उसे वहां छोड़ कर भाग गए. पीड़िता किसी तरह से वहां से अपने घर आई और परिजनों को आपबीती बताई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details