दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CM के जिला में 8 माह में नाबालिग के साथ दुराचार के 185 केस दर्ज, 39 निकले झूठे - 185 minor rape cases register in jodhpur rajasthan

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिला जोधपुर में 8 महीने में पॉक्सो एक्ट के तहत 185 मामले दर्ज किए गए हैं. पुलिस की जांच में करीब 21 फीसदी यानी 39 मामले झूठे पाए गए.

185 minor rape cases lodged in jodhpur in last 8 months
नाबालिग के साथ दुराचार के 185 केस दर्ज

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2023, 2:24 PM IST

जोधपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले में 8 महीने के दौरान नाबालिग के साथ दुराचार के 185 मामले सामने आए हैं. जो पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज किए गए. बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान के गृहमंत्री भी हैं. पुलिस जांच में करीब 21 फीसदी यानी 39 मामले झूठे पाए गए. जबकि इसी अवधि में 74 मामलों में पुलिस ने चालान भी पेश कर दिया है. आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में है और शेष में अभी जांच पड़ताल जारी है. डीसीपी पश्चिम गौरव यादव का कहना है कि धारा 164 के बयानों में आरोपों की पुष्टि नहीं होती है. कुछ झूठे केस भी निकलते हैं. नाबालिग से जुडे ऐसे मामलों की जांच एडीसीपी स्तर के अधिकारी ही करते हैं. पूरी गहन जांच के बाद ही अंतिम रिपोर्ट यानी एफआर लगाई जाती है.

ये है आंकड़े

164 के बयान में पलटने पर झूठा साबित :नाबालिग के साथ बलात्कार या छेड़छाड़ के मामले में एफआईआर के बाद पुलिस पीड़िता की सक्षम अधिकारी के सामने धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाती है. उसी के आधार पर ही आगे की कार्रवाई होती है. अगर एफआईआर में लिखे आरोप पीड़िता 164 के बयान में नहीं दोहराती है. तब पुलिस के लिए आगे की कार्रवाई करना आसान नहीं होता है. ऐसी स्थिति में झूठा मानकर एफआर लगानी पड़ती है. ज्यादातर ऐसे मामले घटना के तुंरत बाद दर्ज नहीं करवाकर कुछ समय बाद दर्ज होने वाले होते हैं.

पढ़ें Jodhpur Gangrape : जेएनवीयू हॉकी मैदान में नाबालिग के साथ गैंगरेप, तीन छात्र समेत चार आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता के मुकरने पर भी मिली सजा :जिले में कई मामलों में पीड़िता के अपने साथ दुष्कर्म के बयान से कोर्ट में पलटने के बाद भी कोर्ट ने आरोपियों को बख्शा नहीं है. दो ऐसे मामले हो चुके हैं जिनमें पीड़िता तो बयान से मुकर गई, लेकिन डीएनए और एफएसएल की रिपोर्ट पुलिस चालान में लगाती है. उसी के आधार पर घटना का होना कोर्ट ने माना और पीड़िता के बयानों को तवज्जों नहीं देकर आरोपियों को सजा सुनाई है.

पढ़ेंJodhpur Gangrape Case : गैंगरेप केस में राजस्थान पुलिस की 414 पेज की चार्जशीट कोर्ट में पेश, जल्द शुरू होगी ट्रायल

इस गैंगरेप से जोधपुर आया चर्चा में :बीते15 जुलाई को ही जोधपुर के जेएनवीयू के पुराना परिसर के स्पोर्टस ग्राउंड में एक नाबालिक के साथ तीन छात्रों ने गैंगरेप किया था. यह मामला पूरे देश में काफी तूल पकड़ा था. पुलिस ने घटना की जानकारी के कुछ घंटों बाद ही चार आरोपियों को पकड़ लिया था. उसके बाद पुलिस ने कोर्ट में 414 पेज का चालान भी पेश कर दिया है. फिलहाल चारों आरोपियों को कोर्ट से जमानत नहीं मिली है.
पढ़ेंJNVU Gangrape case: जेएनवीयू गैंगरेप प्रकरण की जांच पूरी, कल पेश होगा चालान

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details