इडुक्की (केरल) : केरल के इडुक्की जिले में सौतेली मां के द्वारा एक नाबालिग लड़की की बिक्री के लिए फेसबुक पोस्ट किए जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है. घटना इडुक्की जिले के थोडुपुझा इलाके की बताई गई है. इस बारे में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें दो दिन पहले स्थानीय लोगों से पता चला कि उनके पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी को बिक्री के लिए फेसबुक पर पोस्ट की हुई है.
वहीं मामले पर थोडुपुझा पुलिस स्टेशन के अधिकारी सुमेश सुधाकरन ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि मामले को विस्तृत जांच के लिए साइबर सेल को सौंप दिया गया है और रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के मुताबिक साइबर पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नाबालिग लड़की की सौतेली मां ने अपने पति के अकाउंट से फेसबुक पर पोस्ट डाला था. पुलिस ने बताया कि हालांकि फेसबुक पर विवादित पोस्ट डालने के बाद आरोपी महिला ने बाद में उसे डिलीट कर दिया था. लेकिन इलाके के स्थानीय लोगों की नजर इस पोस्ट पर पड़ जाने के बाद उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने फेसबुक जिस व्यक्ति के अकाउंट से किया गया था, उसे हिरासत में ले लिया है.