दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Kerala Minor Girl Sale: केरल में सौतेली मां ने नाबालिग बेटी को बेचने के लिए फेसबुक पर डाली पोस्ट, मामला दर्ज - Facebook Post On Daughter For Sale

केरल के इडुक्की जिले में सौतेली मां के द्वारा एक नाबालिग लड़की की बिक्री के लिए फेसबुक पोस्ट किए जाने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. बताया जाता है कि महिला ने पति से विवाद के बाद ही यह पोस्ट की थी.

Kerala Shocker
केरल शॉकर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 20, 2023, 7:23 PM IST

इडुक्की (केरल) : केरल के इडुक्की जिले में सौतेली मां के द्वारा एक नाबालिग लड़की की बिक्री के लिए फेसबुक पोस्ट किए जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है. घटना इडुक्की जिले के थोडुपुझा इलाके की बताई गई है. इस बारे में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें दो दिन पहले स्थानीय लोगों से पता चला कि उनके पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी को बिक्री के लिए फेसबुक पर पोस्ट की हुई है.

वहीं मामले पर थोडुपुझा पुलिस स्टेशन के अधिकारी सुमेश सुधाकरन ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि मामले को विस्तृत जांच के लिए साइबर सेल को सौंप दिया गया है और रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के मुताबिक साइबर पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नाबालिग लड़की की सौतेली मां ने अपने पति के अकाउंट से फेसबुक पर पोस्ट डाला था. पुलिस ने बताया कि हालांकि फेसबुक पर विवादित पोस्ट डालने के बाद आरोपी महिला ने बाद में उसे डिलीट कर दिया था. लेकिन इलाके के स्थानीय लोगों की नजर इस पोस्ट पर पड़ जाने के बाद उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने फेसबुक जिस व्यक्ति के अकाउंट से किया गया था, उसे हिरासत में ले लिया है.

वहीं आरोपी ने आरोप से इनकार करते हुए कहा कि उसने हाल ही में अपने फेसबुक अकाउंट से ऐसा कुछ भी पोस्ट नहीं किया है जिससे पुलिस को उसकी दूसरी पत्नी पर संदेह हुआ. पुलिस ने कहा कि महिला ने शुरू में फेसबुक पोस्ट किए जाने से इनकार कर दिया लेकिन बाद में पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल लिया. बताया जाता है कि महिला ने पति से विवाद के बाद फेसबुक पर विवादित पोस्ट डाली थी. पुलिस ने कहा कि उन्हें महिला को गिरफ्तार करने में समस्या सामने आ रही है, क्योंकि उसका छह महीने का बच्चा है. संबंधित पुलिस ने मामले में आगे की कार्यवाही के लिए उच्च अधिकारियों से सलाह मांगी है.

ये भी पढ़ें - राजस्थान : 13 साल की नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म, बुआ के लड़के के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details