नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली से एक बार फिर दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर नाबालिग लड़की की हथौड़े से वार कर हत्या कर दी गई. वारदात दिल्ली के बेगमपुर थाना क्षेत्र में हुई. पुलिस ने लड़की के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद परिवार ने लड़की का अंतिम संस्कार किया. वहीं घटना के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
जान से मारने की दी थी धमकी
दिल्ली की रहने वाली नाबालिग लड़की की हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार, लड़की का परिवार पहले बवाना में रहता था. परिजनों के अनुसार, बवाना में एक युवक का इनके घर आना-जाना था, जिसके बाद वह लड़की से मिलने बेगमपुर भी आने लगा. दोनों की उम्र में काफी अंतर था, लेकिन लड़का, लड़की को पसंद करने लगा था. उसने लड़की को शादी के लिए प्रपोज किया. लड़की के विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी.
लड़की के चचेरे भाई ने पुलिस को बताया कि शादी से मना करना लड़के को पसंद नहीं आया. वह चाहता था कि लड़की उससे शादी के लिए राजी हो जाए, लेकिन लड़की ने मना कर दिया. शुक्रवार शाम को भी लड़का, लड़की के घर आया और उसके चचेरे भाई को चिकन लाने के लिए बाहर भेज दिया.