ग्वालियर : रिश्ते को तार-तार करने वाली घटना ग्वालियर से सामने आई है. जब पिता अपनी नाबालिग बेटी के प्यार के आड़े आया, तो बेटी ने अपने पिता की ही हत्या कर डाली. कुछ दिनों पहले पिता ने बेटी के प्रेमी को थप्पड़ मारा था. प्रेमी की बेइज्जती का बदला लेने के लिए बेटी ने अपने पिता की हत्या कर दी. इसके लिए नाबालिग बेटी ने अपने प्रेमी के दोस्त की मदद ली. दरअसल 4-5 अगस्त की दरम्यानी रात को पीडब्ल्यूडी विभाग में पदस्थ टाइम कीपर की अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले का थाटीपुर थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक की नाबालिग बेटी और उसके दोस्त को आरोपी बनाया है.
प्रेमी की पिटाई का बदला लेने के लिए पिता को मरवाया
थाटीपुर थाना पुलिस ने बताया कि मृतक की बेटी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पिता की हत्या की थी. कुछ दिन पहले पिता ने बेटी के प्रेमी को थप्पड़ मारा था. इसके बाद बदला लेने के लिए बेटी ने पहले प्रेमी से पिता की हत्या करने के लिए कहा, लेकिन प्रेमी ने इनकार कर दिया. इसके बाद नाबालिक लड़की ने प्रेमी के एक दोस्त को अपने जाल में फंसाकर हत्या करने के लिए प्लान तैयार किया. उसने पहले प्रेमी के दोस्त को गर्लफ्रेंड बनने और रुपए का लालच दिया. उसके बाद नाबालिग के दोस्त ने चार अगस्त को रात 2 बजे पिता की हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
हत्या के दिन नाबालिग के कमरे में छिपा था आरोपी