दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नाबालिग ने YouTube देखकर दिया बच्चे को जन्म, पार्किंग में फेंका - Baby birth with help of YouTube in Pune

महाराष्ट्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग ने यूट्यब देखकर बच्चे को जन्म दिया (Minor Girl gave Baby birth). यही नहीं नवजात को लावारिस हालत में फेंक दिया. पुलिस को नवजात मिला तो सारा मामला सामने आया.

Baby birth with help of YouTube in Pune
वजात को लावारिस हालत में फेंक दिया

By

Published : Oct 17, 2022, 8:48 PM IST

पुणे :शहर के कोंडवे धवाडे इलाके में एक नवजात मिलने के बाद पुलिस ने जांच की चौंकाने वाला मामला सामने आया. जांच में खुलासा हुआ कि एक नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया और उसे लावारिस हालत में पार्किंग इलाके में फेंक दिया. बच्चे को जन्म देने के लिए उसने यूट्यूब का सहारा लिया था (Baby birth with help of Watching YouTube in Pune).

कोंडवे धवाडे इलाके में एक नाबालिग अपनी मां के साथ रहती है. कुछ दिन पहले पेट में दर्द होने पर मां उसे पास के एक निजी अस्पताल में ले गई थी. उसकी जांच के बाद, डॉक्टर ने कहा कि लड़की गर्भवती हो सकती है. ऐसे में डॉक्टर ने सोनोग्राफी कराने की सलाह दी. हालांकि इस बात को लड़की की मां और लड़की ने अनसुना कर दिया.

कुछ दिनों बाद सोसाइटी के जिस इलाके में वह रह रही थीं, वहां एक नवजात शिशु मिला. पुलिस को सूचना मिली कि देर रात एक नाबालिग को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस पर पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने संबंधित युवती से मामले की जानकारी ली. पहले तो उसने सही जवाब नहीं दिया. हालांकि बाद में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

उसने कहा, 'यूट्यूब पर वीडियो देखकर खुद बच्चे को जन्म दिया और फिर बच्चे को फेंक दिया.' इस संबंध में उत्तम नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है और महिला आयोग ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया है. आयोग ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

पढ़ें- स्कूल में नवजात का शव मिलने का मामला : 10वीं के छात्र से गर्भवती हुई थी छात्रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details