बेंगलुरु : कर्नाटक में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन महिला उत्पीड़न के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला बेलगावी जिले से आया है. यहां पर एक नाबालिग लड़की के साथ 3-4 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना बेलगावी जिले के गोकक तालुक के घटप्रभा थाना क्षेत्र में हुई है. यह घटना 20 दिन पहले की है. दरअसल, यह मामला तब प्रकाश में आया, जब गुरुवार को पीड़िता के परिजन घटप्रभा थाने में मामला दर्ज कराने पहुंचे. फिलहाल, पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
इसके बाद आरोपियों के गिरफ्तार करने के लिए बेलगावी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) लक्ष्मण निंबरागी के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के 10 घंटे के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, पीड़िता अस्पताल में भर्ती है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.