तिरुपति: तिरुपति जिले के केवीबी पुरम मंडल में बुधवार को तीन युवकों द्वारा एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना में शामिल तीनों आरोपी फरार हैं. पीड़िता की मां द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, केवीबी पुरम मंडल के एक गांव की नाबालिग लड़की अपनी मां के साथ गांव में स्थापित गणेश प्रतिमाओं को देखने के लिए गई थी. लेकिन बेटी के पेट में दर्द होने पर मां उसे रात करीब 10 बजे घर छोड़ गई और वह फिर रात करीब 11 बजे लौटी. उस समय बेटी के घर पर नहीं मिलने पर गांव में उसकी खोजबीन की गई लेकिन लड़की का कोई पता नहीं चला. वहीं गुरुवार तड़के करीब तीन बजे उसने अपनी बेटी को घर परिसर के बाथरूम में बेहोशी की हालत में पड़ा पाया.
इस पर बेटी ने मां को बताया कि उसका सेल्वम, गुना और अशोक ने अपहरण कर लिया था. पीड़िता ने कहा कि पास के श्मशान में ले जाकर डंडे से मारकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. इसके बाद आरोपी उसे वापस घर के बाथरूम के पास छोड़कर चले गए. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो के तहत मामला दर्ज कर लिया है.