हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक किशोरी के साथ पिछले शनिवार को एक कार के अंदर कॉलेज के कुछ छात्रों ने कथित रूप से गैंगरेप किया. पुलिस के अनुसार पांच आरोपियों की पहचान की गई है. इनमें से तीन नाबालिग हैं. पुलिस ने कहा कि एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. घटना के अनुसार आरोपियों ने किशोरी के पब से निकलने पर उसे घर छोड़ने के बहाने कार में बिठाया और जुबली हिल्स रोड नंबर 36 पर गैंगरेप किया. बताया गया कि करीब 150 लोगों ने 28 मई को दोपहर 1 बजे से 6 बजे तक शराब मुक्त पार्टी रखी थी. इस दौरान किशोरी आधे घंटे पहले ही पार्टी से बाहर आ गई.
इसके बाद वह किशोरी आठ अन्य के साथ दो कारों (बेंज और इनोवा) में निकली थी, जिसमें कथित तौर पर एक विधायक का बेटा समेत एक अन्य जनप्रतिनिधि का बेटा भी था. ये लोग बंजारा हिल्स रोज नंबर 14 स्थित एक बेकरी में गए और करीब 6 बजकर 15 मिनट तक वहीं रुके. इसके बाद वह किशोरी इनोवा में जनप्रतिनिधि के बेटे सहित चार अन्य के साथ निकली. इसके बाद गाड़ी सुनसान जगह पर रोककर पांचों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और बाद में जुबली हिल्स के पब के बाहर उसे छोड़कर फरार हो गए.
इसके बाद किशोरी ने अपने पिता को बुलाया और वह उसे घर ले गए. वहीं पिता ने उसकी गर्दन पर निशान देखकर पूछताछ की और जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन में पांच लड़कों द्वारा कार में उसपर हमला करने का मामला दर्ज कराया. हालांकि बाद लड़की ने महिला अधिकारियों को पूछताछ में अपने साथ सामूहिक दुष्कर्म होने की बात बताई. इसके बाद पुलिस ने पांच लड़कों के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया. जांच में पता चला कि इनोवा कार में 16 से 17 साल के लड़के मौजूद थे जिसमें जनप्रतिनिधि का बेटा भी शामिल था.