बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में एक शिक्षिका के साथ स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के गायब होने का मामला सामने आया है. इसके बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है. जगह-जगह बाजार बंद रहे तो वहीं पुलिस थाने में भी भारी भीड़ देखने को मिली. इस बीच सोमवार को छात्रा और शिक्षिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें छात्रा खुद की मर्जी से जाने की बात कह रही है. वीडियो में शिक्षिका भी अपने घरवालों को परेशान नहीं करने की गुहार लगा रही है
शिक्षिक के भाइयों पर भी लगाया आरोप : इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि बीकानेर के श्रीडूंगरढ़ तहसील में एक स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा शुक्रवार को अचानक लापता हो गई. शुक्रवार को छात्रा के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और स्कूल की महिला टीचर पर अपनी बेटी को गायब करने का आरोप लगाया. शिकायत में आरोप लगाया कि महिला टीचर अविवाहित है, जो लगभग 2 माह से छात्रा से नजदीकी बढ़ा रही थी. पीड़ित पिता ने शिक्षिका के दो भाइयों पर भी अपनी बेटी के खिलाफ हुई साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है.