अलवर.जिले के नौगांवा थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म से आहत एक नाबालिग ने खुदकुशी कर ली. घटना के बाद मृतका के परिजनों ने तीन युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर उनके संबंधित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है. बावजूद इसके अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. वहीं, मृतका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक पशुओं को चारा डालने गई 16 वर्षीय नाबालिग से गांव के ही तीन लोगों ने दुष्कर्म किया. इससे आहत होकर नाबालिग ने आखिरकार खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले तीन-चार महीने से नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहे थे. जिससे वो डिप्रेशन में चली गई थी और आखिरकार शनिवार रात को उसने खुदकुशी कर ली.
इसे भी पढ़ें - Rape Case in Dholpur : पड़ोसी ने महिला से कहा घर में चोर घुस आया, दरवाजा खुलवाया और कर दिया रेप, केस दर्ज
घटना की सूचना के बाद नौगावां थाना अधिकारी सुनील टांक मृतका के घर पहुंचे. पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सीएचसी भेज दिया. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. इधर, मामला दर्ज होने के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि पिछले तीन-चार महीने से आरोपी उनकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म कर रहे थे. उनका आरोप है कि शनिवार रात को नाबालिग बाड़े में पशुओं को चारा देने गई थी, तभी आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद घर पहुंची नाबालिग ने परिजनों को आपबीती सुनाई. वहीं, मृतका के पिता का आरोप है कि इस संबंध में जब आरोपियों के परिजनों से शिकायत की गई तो वो विवाद पर उतारू हो गए. मृतका के पिता ने जिन तीन युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है, वे सभी विवाहित हैं और दो से तीन बच्चों के पिता बताए जा रहे हैं.