बाराबंकी :वारदात की कहानी उत्तरप्रदेश के बाराबंकी जिले के थाना जैदपुर से शुरू हुई, जहां मंगलवार को पाटमऊ गांव के पास नहर किनारे एक गाड़ी में खून से लथपथ शव मिला था. गाड़ी पर बीजेपी का झंडा लगा था. लग्जरी सफारी में मिले शव की पहचान बक्शी का तालाब (लखनऊ) इलाके के हिस्ट्रीशीटर जगतपाल लोधी के तौर पर हुई. उसका गला बुरी तरह से रेता गया था और पूरे बदन पर पेंचकस से छेद किये गए थे. पॉलिथीन में लिपटे शव को चद्दर में बांध दिया गया था. अब इस क्राइम सीन को देखकर पुलिस भी अजमंजस में पड़ गई. सवाल यह था कि आखिर इतनी बेरहमी से इसे किसने मारा ? शव की हालत देखकर यह तो अंदाजा हो गया थी कि मारने वाले ने अपना गुस्सा जगतपाल की बॉडी पर उतार दिया है.
उधर, वारदात के सामने आने पर जगतपाल की पत्नी पिंकी देवी ने जैदपुर थाने में तहरीर दी कि उसके पति अपनी सफारी कार संख्या यूपी 32 DQ 0742 से जरूरी काम से बाहर गए थे और उनका शव पाटमऊ नहर पटरी पर कार में मिला है. किसी अज्ञात ने उसके पति की हत्या कर दी है. पुलिस कप्तान ने इस हत्याकांड के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की. सीओ नवीन कुमार के नेतृत्व में एक टीम जगतपाल के घर रुदही गांव बक्शी का तालाब पहुंची. पुलिस को पूछताछ के दौरान परिजनों पर संदेह हुआ. मोबाइल फोन कॉल्स, डिजिटल डेटा और मैनुएल इंटेलिजेंस के आधार पर पुलिस को क्लू मिल गया. इसके बाद पुलिस ने जगतपाल की पत्नी और दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा उसकी बेटी को भी पुलिस ने संरक्षण में ले लिया.
अब बारी थी पूछताछ की, आखिर पत्नी और बेटी ने ही क्यों हिस्ट्रीशीटर जगतपाल को मार डाला और शव जैदपुर के पाटमऊ गांव के पास कैसे पहुंचा? पुलिस को मां-बेटी जो कहानी बताई, वह चौंकाने वाली थी. बक्शी का तालाब थाने का हिस्ट्रीशीटर जगतपाल लोधी अपनी पत्नी पिंकी देवी पर बहुत ही जुल्म करता था. आए दिन मारपीट और बर्बरता की हदें पार करना उसके लिए आम बात हो गई थी. मां की हालत देखकर दोनों बेटियां परेशान रहती थीं. दोनों बेटियां अपनी मां पर हो रहे जुल्म से आहत थीं और जल्लाद पिता से छुटकारा चाहती थीं.