पलामूः किसी लड़की से प्यार करोगे तो पछताओगे, यह नसीहत एक नाबालिग ने सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों को दी. सोशल मीडिया पर नाबालिग ने दोस्तों के साथ वीडियो बनाया और लड़की से प्यार नहीं करने की हिदायत दी. हिदायत देने के दो दिनों के बाद 16 वर्षीय नाबालिग नेआत्महत्या कर ली. पूरा मामला पलामू के उंटारी रोड थाना क्षेत्र के लहर बंजारी गांव का है.
ये भी पढ़ेंःPalamu News: मुखिया की प्रताड़ना से तंग आकर स्कूल की संयोजिका ने उठाया खौफनाक कदम, अस्पताल में चल रहा इलाज
दरअसल 16 वर्षीय नाबालिग का एक लड़की के साथ प्रेम संबंध था. नाबालिग ने लड़की से शादी के लिए आग्रह किया था. लेकिन लड़की शादी के लिए तैयार नहीं हुई. लड़के ने पूरा मामला अपने दोस्तों को बताया और अन्य लोगों से भी इसका जिक्र किया था. लड़की द्वारा शादी से इंकार किए जाने के बाद वो तनाव में रह रहा था. नाबालिग जिस लड़की से प्यार करता था वह पलामू के चैनपुर के इलाके की रहने वाली है.
मंगलवार को नाबालिग ने आत्महत्या की कोशिश की. गंभीर हालत में परिजनों ने उसे इलाज के लिए गढ़वा के मंझिआंव अस्पताल में भर्ती करवाया था. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बुधवार को इलाज के क्रम में नाबालिग की मौत हो गई. परिजनों ने आनन-फानन में नाबालिग का अंतिम संस्कार कर दिया.
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पूरे मामले में छानबीन शुरू की है. लहरबंजारी और उसके आसपास के इलाके में पिछले डेढ़ महीने के अंदर आधा दर्जन लोगों ने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की है. आत्महत्या करने वालों में एक प्रेमी जोड़ा भी है. आधा दर्जन में से तीन ने सोशल मीडिया पर आत्महत्या करने से पहले पोस्ट किया था.