अलीगढ़ः जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. पड़ोस में रहने वाली रिश्ते की बुआ ने नाबालिग लड़के के गले में जूता-चप्पलों की माला पहनाकर गली-मोहल्ले में नंगा कर घुमाया है. इतना ही नहीं हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए नाबालिग के गुप्तांगों में चाबी डाल दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो 4 दिन पुराना बताया जा रहा है. वहीं पुलिस ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आनन-फानन में परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
शर्मनाक! बुआ ने नाबालिग को नंगा करने के बाद जूते-चप्पलों की माला पहनाकर मोहल्ले में घुमाया - Aunt paraded the minor naked in Aligarh
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां रिश्ते की बुआ ने नाबालिग को नंगा कर गले में जूता- चप्पलों की माला डाल कर गली -मोहल्ले में घुमाया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस के मुताबिक, इगलास थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला का आरोप है कि उसके छोटे भाई (13) को 21 मई उसकी बुआ रामश्री ने नंगा करके गले में जूतों चप्पलों की माला पहनाकर मारापीटा और गली मोहल्ले में घुमाया तथा उसके गुप्तांग में चाबी डाल रही थी. थाना इगलास पुलिस ने पीड़ित किशोर की बहन द्वारा दी गयी इस शिकायत पर धारा 500 और लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 3 व 4 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला को जेल भेज दिया है.
वहीं इस मामले में पीड़ित किशोर की नानी का कहना है कि रात को उसका बच्चा पड़ोस में रहने वाली बुआ के घर पर टीवी देखते-देखते सो गया था. इसके बाद उसके बच्चे को घर से बाहर निकालकर गले में जूते-चप्पलों की माला पहनाई. काला मुंह किया और नंगा कर पूरे मोहल्ले में घुमाया. इसके साथ ही कई लोगों ने बच्चे के ऊपर हमला किया. पीड़ित की नानी का कहना है कि हमें इंसाफ मिलना चाहिए और आरोपी महिला को कठोर सजा मिलना चाहिए.
इगलास सीओ विशाल चौधरी ने बताया कि वायरल वीडियो हाबूड़ा मोहल्ला थाना इगलास का है. पीड़ित बालक की बहन की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी महिला को को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आगे की वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है.
इसे भी पढ़ें-दो दिन से लापता मजदूर की हत्या, पहचान छुपाने के लिए चेहरे पर डाला गया तेजाब