पटियाला : अब तक बैंकों में चोरी या लूट की घटनाओं में आदतन अपराधी ऐसे वारदात अंजाम देते पाए गए हैं. लेकिन पंजाब के पटियाला में बुधवार को हैरान करने देने वाली घटना सामने आई. पटियाला के भारतीय स्टेट बैंक (SBI) बैंक में चोरी हुई है, जिसे एक छोटे बच्चे ने अंजाम दिया है. ये छोटा बच्चा बैंक में बड़े ही आराम से आया और काउंटर में रखा बैग उठाकर रफू चक्कर हो गया. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
SBI बैंक से लाखों के कैश से भरा बैग ले उड़ा बच्चा, देखते रहे लोग
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) बैंक में चोरी की घटना सामने आई है, जिसे एक छोटे बच्चे ने अंजाम दिया है. ये घटना पटियाला के एसबीआई मैन ब्रांच में घटी है, जिसका सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लग गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
जानकारी के मुताबिक, पटियाला के शेरनवाला गेट के पास स्थित एसबीआई की मैन ब्रांच में एक छोटा बच्चा लाखों रुपये के कैश से भरा बैग लेकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि बैग में 35 लाख रुपये रखे गए थे. बैग के गायब होने की खबर पाने के बाद बैंक में हड़कंप मच गया. ये पूरी घटना बैंक के भीतर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किये गए तो उसमें एक बच्चे को कैश से भरा बैग काउंटर से ले जाते और बैंक से बाहर निकलते हुए देखा गया है.
बच्चे को उस वक्त न किसी ग्राहक या कर्मचारी ने रोका और न ही किसी को कैश ले जाने के वक्त बच्चे पर शक हुआ. ये घटना अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. चोरी की खबर पाकर घटनास्थल पर एसपी सिटी वजीर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज की की जांच कर रही है.