दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्रालय ने कम उम्र में विवाह के प्रतिकूल प्रभाव पर साक्ष्य जुटाने को कहा

देश में महिलाओं के कम उम्र में होने वाली शादी की वजह से स्वास्थ्य और आर्थिक सशक्तिकरण पर पढ़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव का केंद्र सरकार की ओर जुटाई जा रही है. इसके लिए केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्रालय की ओर से लोकसभा में शुक्रवार को जानकारी दी गई.

By

Published : Aug 7, 2021, 4:50 AM IST

Smriti Irani, Central Ministry of Women and Child Development
स्मृति ईरानी

नई दिल्ली:केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्रालय (Central Ministry of Women and Child Development) ने शुक्रवार को कहा कि उसने नीति आयोग से अनुरोध किया है कि कम उम्र में महिलाओं के विवाह की वजह से उनके स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा और आर्थिक सशक्तिकरण पर पढ़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के संबंध में प्रमाण जुटाये जाएं.

इससे महिलाओं के लिए विवाह की न्यूनतम आयु बढ़ाने के पक्ष में मामले को मजबूत किया जा सकेगा. महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि केंद्र ने विवाह की आयु और मातृत्व का गर्भावस्था, जन्म तथा उसके बाद मां और बच्चे के स्वास्थ्य, शारीरिक कुशलता तथा पोषण स्तर के साथ सह-संबंध का अध्ययन करने के लिए एक कार्यबल का गठन किया था.

पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संकट का सामना कर रहीं महिलाओं के लिए केन्द्रों का गठन करेगी सरकार : ईरानी

उन्होंने कहा कि कार्यबल ने अपनी रिपोर्ट दे दी है. मंत्रालय ने रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद नीति आयोग से कम उम्र में विवाह का प्रतिकूल प्रभाव स्वास्थ्य आदि पर पढ़ने के संबंध में सबूत जुटाने के लिए कहा है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details