नई दिल्लीःदिल्ली कंझावला केस मामले में दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को विस्तृत रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए गृह मंत्रालय ने गुरुवार देर शाम दिल्ली पुलिस कमिश्नर से तीन पीसीआर और दो पुलिस पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को निलंबित करने को कहा है. साथ ही उन पुलिसकर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को भी कहा है और सभी कार सवारों पर हत्या का केस चलाने का आदेश दिया है.
गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को जांच में कमी पाए जाने को लेकर जांच अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा है. बताया जा रहा है कि मंत्रालय ने दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द अदालत में चार्जशीट दायर करने और सभी जरूरी कदम उठाने का सुझाव दिया है, ताकि उन्हें सजा मिल सके.
विशेष आयुक्त शालिनी सिंह को मिला था जांच का जिम्माःगृह मंत्रालय ने 2 जनवरी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल कमिश्नर शालिनी सिंह को मामले में जांच का जिम्मा सौंपा था. उन्होंने ही इस जांच को पूरा किया और अपनी यह रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपी. बता दें, मामले में फिलहाल छह आरोपी जेल में बंद हैं.