नई दिल्ली :गृह मंत्रालय ने नगालैंड के कुछ क्षेत्रों और अरुणाचल प्रदेश के 3 जिलों में अफस्पा बढ़ाने करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में मंत्रालय की ओर से अधिसूचना जारी की गयी है. जानकारी के अनुसार गृह मंत्रालय ने नागालैंड में 'अशांत क्षेत्रों' के संबंध में अधिसूचना जारी की, जहां अगले छह महीने तक अफस्पा लागू रहेगा. वहीं, सरकार ने अरुणाचल प्रदेश के 3 जिलों में AFSPA का विस्तार किया है. जिन जिलों में अफस्पा का विस्तार किया गया है उनमें तिरप, चांगलांग और लोंगडिंग शामिल हैं ( Tirap, Changlang and Longding districts). साथ ही असम की सीमा से लगे नामसाई जिले में नामसाई और महादेवपुर पुलिस स्टेशनों (Namsai & Mahadevpur police stations in Namsai dist) के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों को एक अप्रैल से 30 सितंबर तक AFSPA की धारा 3 के तहत 'अशांत क्षेत्र' घोषित किया गया.
गौरतलब है कि सरकार ने पूर्वोत्तर राज्य में दशकों से लागू आफस्पा कानून को कुछ इलाकों से हटाने का फैसला किया है. इसका पूर्वोत्तर के राजनीतिक दलों ने स्वागत किया है.नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो और सियासी दलों ने पूर्वोत्तर राज्य में दशकों से लागू आफस्पा कानून को कुछ इलाकों से हटाने के केन्द्र सरकार के फैसले का बृहस्पतिवार को स्वागत किया. हालांकि, कुछ लोगों ने इसपर अप्रसन्नता जताते हुए कहा कि लंबे समय से लोग इस कानून को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उसे पूरा नहीं किया गया.